शामली में CAA के विरोध के बाद पुलिस ने 20-25 लोगों को हिरासत में लिया

शामलीः यूपी व दिल्ली में CAA पर हुए विरोध में बवाल पर शामली पुलिस अलर्ट हो गयी है…शामली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। शामली पुलिस को इनपुट मिला था कि शामली में सपा कार्येकर्ता व कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग CAA के विरोध आज शामली में प्रदर्शन करने वाले है।

जिसके चलते शामली पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए जिला कलक्ट्रेट पर डेरा डाल दिया और मुस्लिम समुदाय के लोगो को हिरासत में लेना शुरू कर दिया उसी सिलसिले में शामली पुलिस ने करीब 20 से 25 लोगो को हिरासत में लिया गया है हिरासत में लिए गए लोगो से जब हमने बात की तो उनका कहना है कि वो लोग अपने निजी काम से जिला कलक्ट्रेट में पहुंचे थे।

जहां से सभी को हिरासत में ले लिया गया और आदर्शमण्डी थाने में ले जाकर नजरबंद कर दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से मुस्लिम समुदाय के लोगो मे ख़ौफ़ का माहौल है।

CAA विरोध! उपद्रवियों ने फूंकी पुलिस चौकी, राजधानी में अफरातफरी का माहौल

और अब मुस्लिम समुदाय के लोग जिला कलक्ट्रेट में आने से कतरा रहे है। फिलहाल जिले के जो तमाम आलाधिकारी है वो आपस मे वार्ता कर रहे है। और इस विरोध पर अंकुश लगाने के लिए शामली पुलिस आगे की रणनीति बना रही है ।

LIVE TV