विधायक के इशारे पर रिश्तेदार ने गिराया ऐतिहासिक मंदिर! लोगों में आक्रोश

Report – Vishal Singh

गोंडा – बीजेपी विधायक के रिश्तेदार पर ऐतिहासिक धरोहर व प्राचीन मंदिर को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही चकमार्ग पर जबरन पटाई व पेड़ को बिना परमिशन के काट लेने का आरोप लगा है।

साथ ही बीजेपी विधायक विनय द्विवेदी “मुन्ना भइया” पर भी आरोप लगा है कि उन्होंने शिकायतकर्ता को फोन पर कहा कि हमारे रिश्तेदार हैं काम करने दीजिए। यह मामला यूपी के गोंडा से सामने आया है जहां आज मंदिर के महंत सीताराम दास अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंडलायुक्त महेंद्र कुमार के कार्यालय पर पहुंच गए और शिकायत पत्र दिया ।

गोंडा के इटियाथोक में राम जानकी मंदिर तिर्रे मनोरमा व प्राचीन डालक मुनि की तपोस्थली तथा राम जानकी मंदिर के पास कृषि भूमि पर ठेकेदार राकेश पांडे द्वारा नचिकेता की समाधि स्थल को जेसीबी द्वारा जबरन ध्वस्त कर दिया गया है।

साथ ही राम जानकी मंदिर की कृषि भूमि पर चकमार्ग से अधिक 2 मीटर की सड़क बिना अधिग्रहित किए इस पर ठेकेदार द्वारा जबरन पटाई का कार्य किया जा रहा है इसके अलावा नचिकेता आश्रम के निकट नीम का हरा-भरा वृक्ष काट डाला गया जिससे क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश भी है मंडलायुक्त को दिए गए प्रार्थना पत्र में महन्थ सीताराम ने मांग की है कि ठेकेदार राकेश पांडे का लाइसेंस निरस्त करने के साथ एफ आई आर दर्ज किया जाए।

अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे महंत सीताराम ने मंडलायुक्त महेंद्र कुमार को शिकायती पत्र देने के बाद बताया कि मंदिर की 120 बीघा जमीन है इस रोड से एक मार्ग का प्रस्ताव स्थानीय मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया ने पारित कराया था जिसका ठेका राकेश पांडे ने लिया था । जहां पर मंदिर से एक रास्ता निकाला गया था और उस रास्ते से करोड़ों की जमीन को ठेकेदार द्वारा निकाल लिया गया है।

यहां पर नचिकेता मुनि जी की प्राचीनतम तपोस्थली थी जँहा चबूतरा और एक छोटा सा मंदिर भी बना हुआ था जिसको जबरन इन लोगों ने ध्वस्त कर दिया है और इसका विरोध जब हमने किया तो हमारे पास सांसद व स्थानीय बीजेपी विधायक विनय द्विवेदी मुन्ना भैया का फोन आया और कहा गया कि महाराज जी वह हमारे रिश्तेदार हैं।

6 दिसंबर को लेकर प्रशासन अलर्ट, जानिए क्या हुआ था ऐसा

महंत सीताराम दास ने मेहनौन से बीजेपी विधायक विनय द्विवेदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब उनकी शह पर ही किया गया है और हम चाहते हैं कि प्रशासन इस पर सख्त कार्यवाही करें और मंदिर व चबूतरे का निर्माण दोबारा कराया जाए। बीजेपी विधायक पर लगे आरोप व उनके रिश्तेदार द्वारा किए गए इस अवैध कार्य के बारे में कमिश्नर देवीपाटन मंडल महेंद्र कुमार ने बताया कि महंत जी ने शिकायती पत्र दिया है और सारी बातों से अवगत कराया है फिलहाल मौके पर स्थिति देखने के लिए प्रांतीय खंड के अधिकारियों को भेजा जा रहा है जांच के लिए इन्हीं को सौंपा गया है जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह तत्काल की जाएगी।

LIVE TV