6 दिसंबर को लेकर प्रशासन अलर्ट, जानिए क्या हुआ था ऐसा

रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी

अमेठी- कल अर्थात 6 दिसंबर को सन 1992 को उत्तर प्रदेश की सियासत में अचानक करवट आया था। अयोध्या में कारसेवकों द्वारा विवादित ढांचे को गिराया गया था । जिसके बाद से उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की सरकारें में गिर गई थी। इसको लेकर प्रतिवर्ष 6 दिसंबर को अयोध्या जनपद सहित आसपास के सभी जिलों में हाई अलर्ट रहता है और धारा 144 लागू कर दी जाती है।

ऐसे में अमेठी जनपद में भी प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। किसी भी एंगिल से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है ।कल पुनः 6 दिसंबर है इसलिए अमेठी प्रशासन समूचे जनपद में हाई अलर्ट पर है। जिलाधिकारी अरुण कुमार के साथ अमेठी जनपद की पुलिस कप्तान डॉक्टर ख्याति गर्ग जनपद के संवेदनशील थानों एवं स्थलों पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए अमेठी की जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है ।

अमेठी जनपद कि तिलोई विधानसभा के जायस कस्बा पहुंची पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ख्याति गर्ग ने कहा कि – अभी राम जन्मभूमि का बहुत ही ऐतिहासिक निर्णय आया था। उसी को दृष्टिगत रखते हुए 6 दिसंबर का दिन भी काफी संवेदनशील और सतर्कता रखने का दिन माना जा रहा है । इसी के चलते हमारे और जिलाधिकारी के द्वारा सभी संवेदनशील स्थलों पर भ्रमण किया जा रहा है और पुलिस की ड्यूटी बढ़ाई जा रही है ।

आखिर कब तक देश में होते रहेंगे रेप केस , उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाया , आगरा में जिंदा लटकाया…

सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक की गई है। इसके लिए हमारा सोशल मीडिया सेल भी निरंतर सतर्कता बनाए हुए हैं । यदि कोई भी व्यक्ति इस में से सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने के लिए अफवाह फैलाता है। अथवा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में भागीदार बनता है तो उसके खिलाफ हम लोग सख्त से सख्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल उसकी गिरफ्तारी करेंगे । हम लोग यही जागरूकता फैलाना जा रहे हैं । जिससे पुलिस को कार्यवाही न करनी पड़े पहले से ही लोग संवेदनशील और जागरूक हो जाएं । इसी के चलते हम लोग निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

LIVE TV