लाखो का जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरी गिरफ्तार

रिपोर्ट- अनुराग पाल ।
स्थान- ऊधम सिंह नगर ।

कुंडा थाना पुलिस ने लाखों रुपए का जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को लाखों रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों में से एक थाना कुंडा काशीपुर जिला उधम सिंह नगर का तथा आठ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के रहने वाले हैं। जुआ खेलते वक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1,24,700 रुपये तथा उनके पास से तलाशी के दौरान 24,000 रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं।

 

दरअसल कुंडा थाना पुलिस को पिछले काफी दिनों से जोर की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद पुलिस सक्रिय थी बीते शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुंडा थाना अध्यक्ष राजेश यादव ने पुलिस टीम के साथ ग्राम कुदय्यियोवाला में कुदय्यियोवाला वाला मोड़ के पास जैन के मकान में जुआ खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गाजियाबाद में आवारा सांड का आतंक, आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को किया घायल

वहीं पुलिस गिरफ्त में आए सभी अभियुक्तों ने अपने नाम विकास जैन पुत्र सतीश चंद्र जैन निवासी कुदय्यियोवाला थाना कुंडा जिला उधम सिंह नगर, नजाकत पुत्र शरीक अहमद निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 3 ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद,  मोहम्मद लइक पुत्र सद्दीक अहमद निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 3 ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, मोहम्मद शमी पुत्र इद्दन निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 3 ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, उत्तर पुत्र छुट्टन खां निवासी वार्ड नंबर 10 जमुना वाला थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद,  शिवम कुमार पुत्र स्वर्गीय नीरज कुमार निवासी ग्राम दिनदारपुरा टोनाल के पास मुरादाबाद, निपुण चौधरी पुत्र ओमकार चौधरी निवासी वशिष्ट बिहार कांठ रोड मुरादाबाद, रवि पुत्र राम भजन सिंह निवासी विकास मंजिल के पास मुरादाबाद, असरफ़ पुत्र खैराती निवासी मठली बाजार वार्ड नंबर 14 थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद बताया।

वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कमरे में जुआ खेलते समय 52 ताश के पत्ते और 1,10,700 रुपये फ़ड से व 24,000 तलाशी के दौरान बरामद किए। मामले का खुलासा पुलिस के द्वारा कुंडा थाने में आज दोपहर में किया गया।

 

LIVE TV