लव जिहाद पर दिए बयान से पलटे योगी आदित्यनाथ, कहा- नहीं हैं प्रेम के खिलाफ

लव जिहादलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के धाकड़ नेता योगी आदित्यनाथ अपने लव जिहाद के बयान से पलटते नज़र आ रहे हैं। बीजेपी से 5 बार सांसद रहे आदित्यनाथ, अपने विवादित बयानों के चलते हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। लेकिन चुनाव के मद्देनज़र लव जिहाद पर दिए अपने एक बयान पर अब वो सफाई देने में लगे हैं। उन्होंने कहा है कि हम युवक-युवतियों के बीच प्रेम के खिलाफ नहीं हैं लेकिन इस प्रेम का मतलब धोखा या लड़कियों पर हमला नहीं होना चाहिए।

लव जिहाद पर दिए बयान से पलटे योगी

लव जिहाद पर दिए गए अपने कॉमेंट का बचाव करते हुए आदित्यनाथ कहते हैं कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो एक ऐंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘पहली बार केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने लव जिहाद के बारे में हमें जानकारी दी थी। यह मामला केरल और कर्नाटक की अदालतों द्वारा दबा दिया गया था। आज उत्तर प्रदेश इस समस्या से ग्रसित है।

हम प्रेम के खिलाफ नहीं हैं लेकिन प्रेम का मतलब लड़कियों का अपहरण, ऐसिड अटैक और शादी के झूठे वादे कर धोखा देना नहीं होना चाहिए। हमारी ऐंटी रोमियो फोर्स पुलिस का साथ मिलकर काम करेगी और इन सब चीजों का खुलासा करेगी।’

योगी ने पीएम के कब्रिस्तान वाले बयान का बचाव करते हुए कहा कि सबसे पहले अखिलेश यादव सरकार द्वारा कब्रिस्तान पर पैसा खर्च किए जाने का मुद्दा उठाया था। ‘हमारी सरकार में हिंदू या मुसलमानों को ध्यान में रखकर कोई योजना नहीं बनाई जाएगी।’

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पब्लिक ने मूड बना लिया है। स्वाभाविक रूप से पब्लिक हमारे पक्ष में है, हर बात हमारी सुनने को तैयार है। मोदी जी ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं कर रहे हैं। दुर्भाग्य से, अखिलेश यादव जैसी सरकारें ऐसा कर रही हैं जो कब्रिस्तानों के विकास पर पैसा खर्च कर रही है। इसलिए मुझे मोदीजी के कॉमेंट में कोई बुराई नजर नहीं आती।’

LIVE TV