होली पर रेलवे प्रशासन की नई पेशकश, अब यात्रियों को टिकट के लिए नहीं करना पड़ेगा ये काम

अब रेल यात्रियों को टिकट लेने के लिए रेलवे टिकट खिड़की पर कतार नहीं लगानी पड़ेगी। विभाग ने रेल यात्रियों को मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट की सुविधा प्रदान कर दी है। अब यात्री अपने स्मार्ट फोन पर यूटीएस एप डाउनलोड कर रेलवे स्टेशन से 25 मीटर बाहर से पांच किमी के दायरे में टिकट खरीद सकते हैं।

रेलवे प्रशासन

उत्तराखंड में हल्द्वानी के लालकुआं स्टेशन पर रेल अधिकारियों ने यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल एप से जुड़ी जानकारी दी। यात्रियों को एप इंस्टॉल कर टिकट बनाने, आर-वॉलेट को रिचार्ज करने के टिप्स दिए।

इस मौके पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक काठगोदाम मुकेश कुमार, वाणिज्य अधीक्षक रमेश प्रसाद, रणवीर सिंह, पूरन सिंह सांगा, सुनील कुमार टम्टा, आलोक कुमार आदि थे।

राहुल गांधी की रैली के बाद हुआ ये खतरनाक हादसा, कि फिर रैली के बारे में सोचेंगे भी नहीं

यूटीएस मोबाइल एप की विशेषताएं

– एकल यात्रा टिकट, एमएसटी बनवाने, रिन्यूवल कराने व प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा।
– नगदी रहित लेनदेन।
– टिकट साथ रखने की जरूरत नहीं, यह मोबाइल पर होगा।
– नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, यूपीआई, पेटीएम, मोबीक्विक, फ्रीचार्ज के माध्यम से ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है।
– आर-वॉलेट से प्रत्येक रिचार्ज पर पांच प्रतिशत बोनस मिलेगा।
– स्टेशन परिसर में आने के बाद मोबाइल टिकट नहीं बनाया जा सकेगा।
– यूटीएस ऑन मोबाइल एप जीपीएस ऑन किए बिना कार्य नहीं करेगा।

 

LIVE TV