रीवा राजमहल में 50 करोड़ की डैकती मामले में 3 गिरफ्तार

रीवाकन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की पुलिस ने पांच साल पहले मध्यप्रदेश के रीवा जिले के राजमहल में हुई 50 करोड़ रुपये की डकैती का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे अंतर्राज्यीय गैंग के गिरोह का सरगना व 15 हजार रुपये के इनामी सहित तीन लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

एएसपी के.सी. गोस्वामी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया, “सर्विलांस प्रभारी कुलदीप दीक्षित की टीम ने तिर्वा थाना क्षेत्र से बुधवार देर रात रामनगर ठठिया कन्नौज निवासी 15 हजार रुपये के इनामी शातिर कुंवर पाल बंजारा को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर ठठिया के बस्ता निवासी फहीम और राजा उर्फ अनस को दबोचा गया।”

अभी-अभी : सीएम योगी ने डुबो दी मोदी की लुटिया, देश के सामने खुला हनीप्रीत से जुड़ा ऐसा राज, जिसे भाजपा…

उन्होंने बताया, “गिरफ्तार बदमाशों ने आठ अगस्त, 2012 को मध्यप्रदेश में राजा मरतड सिंह के रीवा के राजमहल में 50 करोड़ रुपये की डकैती व हत्या, तिर्वा की अन्नपूर्णा देवी मंदिर में लाखों के छत्र व जेवरात लूट, विधाईपुरवा में डकैती, कन्नौज तिर्वा रोड पर नजापुर में आधा दर्जन सराफा दुकानों में लूटपाट, दौलेश्वर धाम में लूटपाट की वारदातें कबूली।”

एएसपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से एतिहासिक रीवा राजमहल से लूटा गया लाखों का माल, वर्ष 950 ईस्वी का शाही खंजर, मूर्तियां, तमंचा, चाकू सहित अन्य जेवरात बरामद हुए हैं। तीनों शातिर पांच साल से फरार चल रहे थे। प्रदेश के साथ मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड ,पश्चिम बंगाल, नेपाल तक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

गोस्वामी ने बताया कि मुख्य सरगना कुंवर पाल बंजारा पर हत्या, लूट, डकैती के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। एसपी हरीश चंदर ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

LIVE TV