राजनीति के दिग्गजों को संवारने वाला ये शख्स सड़क पर रहने को मजबूर

राजनीतिलखनऊ। राजधानी लखनऊ, जहां से यूपी की सियासत शुरू होती है, जहां राजनीति के सितारों की चमक रात में भी ‘सूरज’ की रौशनी की तरह प्रकाशित होती है. सियासत के इसी बंगले में एक शख्स ऐसा भी है जिसने अपनी पूरी जिंदगी इन्ही सितारों के बीच गुजार दी लेकिन वो अब भी अंधेरे में है. राधेश्याम नाम के एक नाई ने अपनी पूरी ज़िन्दगी ईमानदारी और सत्ता के बड़े-बड़े नेताओं के बाल-दाढ़ी को काटकर बिता दिया. लेकिन उसका वक्त नहीं बदला. कभी सत्ता के हर हुक्मरान का सिर इसके आगे झुकता था, अब वह खुद सड़क पर लाचार पड़ा है.

कभी मायावती के बंगले में बिना रोक-टोक एंट्री करने वाले राधेश्याम नाई की उम्र 45 साल की है. सड़क किनारे लोगों के बाल-दाढ़ी काटकर जिंदगी काटने वाले राधेशाम बमुश्किल 100-150 रुपए रोजाना कमा पाते हैं.

इस शख्स की पहुंच सत्ता के गलियारे में नामी नेताओं के साथ थी, लेकिन उसने आज तक कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं लिया. यही वजह है कि कुर्सी-मेज के सहारे राधेश्याम यूपी कांग्रेस के दफ्तर के पास सड़क किनारे पटरी पर लोगों के दाढ़ी बाल बनाकर कई वर्षों से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं.

पेट्रोल पंप पर आपको मिलती हैं ये 11 FREE सुविधाएं, जानें अपना अधिकार  

एक वक्त था जब राधेश्याम बीएसपी सुप्रीमो के बंगले के 100 मीटर आगे लोगों के बाल-दाढ़ी काटने की एक छोटी सी दूकान थी. उस वक्त बीएसपी के नेताओं का उनकी दूकान पर आना जाना होता था. वहीं जान पहचान आगे बढ़ी और राधेश्याम की पकड़ बहनजी के बंगले तक हो गई. वहीं पर उनकी पहली मुलाकात कांशीराम से हुई थी.

बता दें कि राधेश्याम नाई को मायावती सरकार में हर मंत्री से लेकर विधायक-सांसद व्यक्तिगत रूप से जानते थे. कभी बसपा के संस्थापक कांशीराम से लेकर यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, चर्चित एनएचआरएम घोटाले में आरोपी बाबू सिंह कुशवाह जैसे वीआईपी लोगों का बाल-दाढ़ी बनाया करता था.

मुंबई एयरपोर्ट पर सरेराह नमाज करने पर बवाल, विरोध में BJP नेता ने जो किया उससे सब हैरान

राधेश्याम के चार बच्चे हैं, जो प्राइवेट कंपनी में काम करके अपने परिवार चला रहे हैं. अपना अतीत सोचते हुए राधेश्याम की आंखों से आंसू छलक जाते हैं. कहते हैं “हमने सारी जिंदगी नेताओं के बाल-दाढ़ी काटकर बिता दिया. लेकिन एक भी मदद इन लोगों से मुंह खोलकर नहीं मांगा. अब तो बस यही तमन्ना है कि परिवार को अच्छी लाइफ दे सकूं”.

LIVE TV