राजधानी की सड़कों की हालत खस्ता, बारिश से कई जगह धंसे फुटपाथ और सड़कें !
रिपोर्ट – आशीष सिंह
लखनऊ : शहर में बारिश के कारण कई जगहों पर फुटपाथ धंसने के मामले सामने आ रहे हैं | बीते दिनों रेजीडेंसी के पास फुटपाथ से रोडवेज बस फंस गयी थी |
कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को भी देखने को मिला | देर रात से हो रही बारिश के कारण निशातगंज, गोमती नगर, विशाल खंड सहित कई क्षेत्रों में फुटपाथ धंस गए |
यह सब इतने खतरनाक तरीके से हुआ कि फुटपाथ के साथ-साथ मुख्य मार्ग का एक हिस्सा भी प्रभावित होने लगा| इसके बाद भी इन जगहों में ना तो कोई प्रोटेक्टर देखने को मिला और ना ही कोई संकेतक लगाया गया |
खुशखबरी ! अब SBI के बाद इस बैंक से भी आप आसानी से ले सकते हैं लोन…
इससे ऐसी खतरनाक स्थिति के बाद भी फुटपाथ पर वाहनों की पार्किंग और लोगों का आना-जाना बना रहा | ऐसी लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जो प्रशासन के लिए गले का हड्डी बन सकती है |