यूपी मिड-डे मील के ठेके के लिए लगी होड़, बाबा रामदेव भी मैदान में उतरे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड-दे मील सप्लाई का योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि लिमिटेड को ठेका मिल सकता है। अभी तक यूपी में मिड-डे मील सप्लाई का जिम्मा दस संस्थाओं के पास हैं, जिसमें से कुछ एनजीओ भी शामिल है।
यह भी पढ़ें:- अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 43 बाइक हुई बरामद
ख़बरों के मुताबिक मिड-दे मील के लिए बाबा रामदेव सरकारी अधिकारिओं के साथ 700 करोड़ रूपए के ठेके के लिए सहमती बनाने में जुट गए है। ये लोग मंत्रियों से मिलकर यह बता रहे हैं कि उनके ग्रुप को यह ठेका देना कैसे सही रहेगा.
अभी यूपी जिन संस्थाओं के पास मिड-दे मील के ठेके है, वह देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य के करीब 10 करोड़ छात्रों को पंजीरी, फ्रूट, दूध सप्लाई करते हैं।
अगर यह ठेका पतंजलि को मिल जाता है तो यह इस ग्रुप की बड़ी जीत होगी। ख़बरों के मुताबिक पतंजलि आयुर्वेद के अधिकारी यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट्स बातचीत इस ठेके के लिए कर रहे हैं।
पतंजलि आयुर्वेद और पतंजली विद्यापीठ के प्रवक्ता एसके तिजारावाला का कहना है कि पतंजलि हमेशा यही चाहता है कि भारतीय हमेशा स्वस्थ्य रहें। हम लोग हमेशा से इसकी वकालत करते आए हैं कि स्कूलों में हेल्दी फूड दिया जाए।
यह भी पढ़ें:-हाईकोर्ट के आदेश के बाद बाबा जय गुरुदेव आश्रम पर चला बुलडोजर
उनके मुताबिक वेज रेस्तरां की फ्रेंचाइजी लेने की काफी मांग है। इस तरह के प्रोजेक्ट की शुरूआत इस साल के अंत तक की जाएगी।
बता दें इस ठेके के लिए टेंडर भरने की आखिरी तारीख हाल ही में मध्य अक्टूबर तक बढ़ाई गई है।