टीवी की ‘नागिन’ बॉलीवुड में बलखाती आएंगी नजर, करेंगी आइटम सांग

मौनी रायमुंबई : टीवी एक्ट्रेस मौनी राय सीरियल ‘नागिन 2’ में अपना जलवा बिखेर रही हैं.

वैसे तो मौनी ने कई सीरियलों में काम किया है. लेकिन ‘नागिन’ से जो सफलता उन्हें वो किसी और सीरियल से नहीं.

‘नागिन’ से मशहूर हुईं मौनी अब जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं.

खबरों के मुताबिक, मौनी फिल्म ‘तुम बिन 2’ में नजर आने वाली हैं.

इस फिल्म में वह आइटम सांग पर थिरकती नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें; बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस को नहीं है, इन चीजों की समझ

मौनी के साथ गाने में तीन सिंगर्स के साथ धूम मचाते नजर आएंगी.

यह एक पंजाबी गाना है.

यह भी पढ़ें; लंबे समय बाद आदित्य को मिला रोल, कह दी दिल की बात

‘तुम बिन 2’ में पांच गाने हैं.

मौनी राय का डांस 

खबरों की मानें तो फिल्म के प्रोड्यूसर्स मशहूर पंजाबी सांग ‘नाच अउंदा नहीं’ को नेहा कक्कड़ और रफ्तार के साथ फिर से तैयार करा रहे हैं.

इसके कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा होंगे.

इस गाने की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.

तुम बिन 2 में लीड एक्टर्स नेहा शर्मा, आदित्य सील और असीम गुलाटी हैं.

यह फिल्म 18 नवंबर को रिलीज़ होगी.

फिल्म ‘तुम बिन’ में 13 गाने थे, जो उस वक्त बहुत फेमस हुए थे.

‘तुम बिन’ की कामयाबी का क्रेडिट इसकी म्यूजिकल जर्नी को दिया जाता है.

 

LIVE TV