महाराजगंज के अस्पताल में शार्ट सर्किट से आईसीयू विभाग में लगी आग, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी

रिपोर्ट – नवीन प्रकाश मिश्रा/ महराजगंज 

यूपी के महराजगंज जनपद में आज रात करीब 10 बजे जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आपको बता दें कि आग लगने के बाद आईसीयू से लेकर पूरे अस्पताल में धुंआ भर गया। इससे वार्ड में भर्ती मरीजों में चीख-पुकार मच गई। अचानक हुई इस घटना से अस्पताल कैंपस में हड़कंप मच गई।

भीषण आग

लोग मरीजो को लेकर अस्पताल परिसर से बाहर भागने लगे। करीब आधे घंटे तक अस्पताल में अफरातफरी मची रही। डाक्टरों एवं कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का बाहर खुले में इलाज किया जा रहा है । वही गंभीर रूप से बीमार मरीजों की हालत चिन्ता जनक बनी हुई है। हालांकि इस बीच आग बुझाने की भी कवायद चलती रही, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद इस आग को नियंत्रित किया जा सका।

लखनऊ में भीषण आग का कहर, केशव नगर के कबाड़ मार्केट में भीषण आग

इस बीच अस्पताल में करीब आधे घंटे तक बिजली बंद रही।  इधर, आग लगी तो तुरंत ही कई विभागों की बिजली काट दी गई।  बिजली कटने से मरीज और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि मोबाइल चार्जिंग के दौरान विद्युत बोर्ड से शार्ट सर्किट हुआ जिससे भीषण आग लग गई ।

LIVE TV