महंत की गिरफ्तारी पर हिंदू संगठनों की डीएम ऑफिस पर हनुमान चालीसा के बाद दो सिपाही सस्पेंड

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी/ हरदोई 

हरदोई के नर्मदा आश्रम से महंत की गिरफ्तारी के मामले में हिंदू संगठनों में उबाल है इसको लेकर जिला अधिकारी ऑफिस के बाहर विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महंत की गिरफ्तारी मामले में दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।

सिपाही सस्पेंड

तस्वीरों में हरदोई के जिलाधिकारी के ऑफिस के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ रहे यह विश्व हिंदू परिषद के नेता और कार्यकर्ता हैं.

इनका प्रशासन पर आरोप है कि इन्होंने शाहाबाद स्थित नर्मदा आश्रम के महंत की साजिश के चलते गिरफ्तारी की है.

हनुमान चालीसा की सुर्खियां बनने के बाद हरदोई पुलिस बैकफुट पर है.

पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और मामले की सीओ को जांच सौंप दी है.

हापुड़ में खतरनाक डकैत गैंग का खुलासा, 11 बदमाश गिरफ्तार

वैसे शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नर्मदा आश्रम के महंत ऋषि दास रुपए व गांजे की बरामदगी के बाद जेल में है.

वही पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी के मुताबिक शहाबाद में एक महंत का प्रकरण हुआ था जिसमे कुछ लोगों ने ज्ञापन दिया था कि वह पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट है इस मामले में 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

LIVE TV