‘इंदु सरकार’ की रिलीज पर छाए बादल, संजय गांधी की बेटी पहुंची कोर्ट

मधुर की मुश्किलेंमुंबई। मधुर भंडारकर की मुसीबतें कम होने का नम नहीं ले रही हैं। मधुर की फिल्‍म इंदु सरकार कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। रिलीज हाने से पहले फिल्‍म और मधुर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फिल्म इंदु सरकार के खिलाफ याचिका दाखिल की गई है।

खुद को संजय गांधी की बेटी बताने वाली प्रिया पॉल ने बॉम्‍बे हाई कोर्ट याचिका दाखिल की है। एक इंटरव्‍यू में मधुर ने कहा था कि यह फिल्‍म 70% कल्‍पना और 30% तथ्‍य पर आधारित है। प्रिया के मुताबिक मधुर फिल्म के तथ्यों और काल्पमनिक हिस्सों का स्परष्टि‍करण दें।

यह भी पढ़ें: इस घरवाले ने लीक की ‘टायलेट: एक प्रेम कथा’ की कहानी

प्रिया के मुताबिक फिल्‍म पर तबतक रोक बरकरार रहे जबतक तथ्‍यों को हटा न दिया जाए। याचिका में न केवल फिल्‍म रिलीज पर रोक की मांग की गई है बल्कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा फिल्म को दिए गए सार्टिफिकेट को भी रद्द करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें: ऐश्‍वर्या के बेमिसाल योगदान को IFFMकरेगा सम्‍मानित

पॉल ने न्यायाधीश अनूप मेहता की बेंच के सामने याचिका दायर है। इस याचिका पर कल यानी 24 जुलाई को सुनवाई होनी है। अबतक फिल्‍म पर 12 कट लगाए गए हैं। साथ ही 2 डिसक्‍लेमर देने के लिए कहा गया है। लगाए गए कट में कई डायलॉग और शब्‍द फिल्‍म रिलीज से पहले ट्रेलर में दिखाए जा चुके हैं।

फिल्‍म पर्दे पर 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसमें कीर्ति कुलहारी, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर मुख्‍य किरदार में हैं। फिल्म में इमरजेंसी के दौर पर रोशनी डाली गई है।

 

 

 

https://youtu.be/qh-_gR6a5JE?t=44

LIVE TV