इस घरवाले ने लीक की ‘टायलेट: एक प्रेम कथा’ की कहानी

अक्षय की फिल्‍ममुंबईफिल्‍म ‘टायलेट: एक प्रेम कथा’ बीते कई दिनों से कहानी लीक हो जाने की वजह से सुर्खियों में है। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्‍म की पूरी टीम परेशान है। हर कोई उस शख्‍स का नाम जानने की कोशिश में है जिसने कहानी लीन की है। अक्षय की फिल्‍म की कहानी जिसने लीक की है अब उसके नाम से पर्दा उठ गया है।

कुछ दिन पहले कोरिओग्राफर रेमो डिसूजा ने खुासा किया था कि उन्‍हें अक्षय की फिल्‍म की कहानी पेन ड्राइव में मिली थी। रेमो के खुलासे ने सबको हिा के रख दिया था। इस पूरे मामले के सुर्खियों में आने के बाद अब जाकर उस शख्‍स के नाम से पर्दा उठा है जो इन सबके पीछे की वजह है।

यह भी पढ़ें: शो के लिए अनीता और देबीना ने थामा हाथ, लाएंगी तूफान

उस शख्‍स का नाम उतना ही चौंकाने वाला है जितना फिल्‍म की कहानी लीक होने की खबर। फिल्‍म की कहानी लीक होने के पीछे टीम के बहुत की करीबी शख्‍स का हाथ है। बता दें यह सबकुछ प्रोड्यूसर नीरज पांडे के बिजनेस पार्टनर की असिसटेंट की गलती से हुआ है।

यह भी पढ़ें:  शाहरुख की फिल्‍म ने जापानियों को बनाया दीवाना, रचा इतिहास

बिजनेस पार्टनर की असिसटेंट ने फिल्‍म की पेन ड्राइव खो दी थी। वही पेन ड्राइव जिम ट्रेनर को मिली थी। जिम ट्रेनर ने बाद में वह पेन ड्राइव रेमो को सौंपकर पूरी बात बताई थी।

11 अगस्‍त को रिलीज होने वाली यह फिल्‍म स्‍वच्‍छता अभियान पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर और दिव्येंदु शर्मा मुख्‍य किरदार में हैं। फिल्‍म का डायरेक्‍शन श्रीनारायण सिंह ने किया है।

LIVE TV