मथुरा में आज भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव(Krishna Janmashtami) की धूम, तैयारियों के साथ ही पुख्ता है सुरक्षा इंतजाम

कृष्ण भक्तों के लिए जन्माष्टमी का त्यौहार सबसे बड़ा होता है. ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर व प्रेम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी मंदिर प्रबंधन द्वारा पूरी कर ली गई हैं।. लेकिन इसकी तारीख को लेकर हमेशा भक्तगण में हमेशा असंमजस रहता है कि वो किस दिन मनाए. तो बता दें कि श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है.

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के शयन भोग सेवाधिकारी मनोज गोस्वामी ने बताया कि 23 अगस्त की रात 12 बजे वह भगवान कृष्ण का महाभिषेक करेंगे। इसके पश्चात रात्रि 1:45 बजे मंदिर के जगमोहन में चांदी के पालने में जन-जन के आराध्य अपने भक्तों को दर्शन देंगे।

krishna janmashtami

इस हिसाब से आज यानी कि 23 अगस्त को लोग जन्माष्टमी का व्रत भी रखेंगे. वहीं जो लोग रोहिणी नक्षत्र में कृष्ण जन्म मनाते हैं वो 24 अगस्त शनिवार के दिन जन्माष्टमी मनाएंगे और व्रत रखेंगे.

वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती रात्रि 1:55 मिनट पर चांदी से बनी आरती से की जाएगी। मंगला आरती के पश्चात रात दो से 5:30 बजे तक ठा. बांकेबिहारी भक्तों के चांदी के पालने में दर्शन देंगे। 24 अगस्त को 7:45 से दोपहर 12 बजे तक नंदोत्सव का कार्यक्रम होगा।

यमुनाजल एवं पंचामृत से होगा अभिषेक
मंदिर के सेवायत मनोज गोस्वामी ने बताया कि ठा. बांकेबिहारी का अभिषेक जड़ी बूटियों, यमुना जल एवं दूध, दही, घृत, शहद, शक्खर के मिश्रण से किया जाएगा।

वहीं जन्माष्टमी पर मोहन भोग (हलुआ) एवं तरह-तरह की मेवाओं के पाग, पराठे, धनिया की पंजीरी आदि का विशेष भोग लगाया जाएगा। ठाकुरजी का भोग लगाने के पश्चात भक्तों में वितरित किया जाएगा।

अब फल और सब्जियों का निर्यात करेगा काशी, ज्वाद चखेगी पूरा दुनिया

पीले की रंग की जड़ेमा पोशाक धारण करेंगे ठा. बांकेबिहारी 
ठा. बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर आज रात्रि में अभिषेक के पश्चात पीले रंग की जड़ावदार पोशाक एवं विशेष सोने, चांदी, जवाहरात के आभूषण ठाकुरजी को धारण कराए जाएंगे।

मंदिर के सेवायत मनोज गोस्वामी ने बताया कि प्रभु के सात भक्तों द्वारा दिल्ली से पीले रंग की जड़ेमा पोशाकें भेजी जा रही हैं। इनमें एक कोई भी प्रभु इच्छानुसार पोशाक आराध्य को धारण कराई जाएगी।

LIVE TV