बेसहारा बेजुबान पर एसिड से हमला, पहले भी हो चुकी है 2 की मौत

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर अंतर्गत विपुल खण्ड 3 में बेजुबान जानवर पर अज्ञात लोगों द्वारा एसिड से हमला करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद गंभीर हालत में जख्मी बेजुबान जानवर का इलाज जारी है।

कालोनी के ही रहने वाले पशु प्रेमी ऋतिक ने बताया की उनके द्वारा कॉलोनी के ही बेसहारा बेजुबान जानवरों को भोजन कराया जाता है। इन बेजुबानों को लेकर कॉलोनी वालों को आपत्ति है, कालोनी वालों द्वारा अभी हाल ही में पार्क का सौंदर्यीकरण या करवाया गया है और वह चाहते है की पार्क के अंदर कोई भी बेजुबान जानवर न दाखिल हो। जबकि ऋतिक का कहना है की वह नियमों के अनुसार ही बेजुबान जानवरों को पार्क में टहलाने ले जाते है और यह भी ध्यान रखते है की वहाँ सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह की गंदगी आदि न हों।

कॉलोनी वालों का तर्क है कि उनको यह बेसहारा बेजुबान जानवर पहले कई बार हानि पहुंचा चुके है, लिहाजा इन जानवरों को यहां से हटाया जाए और इसी कड़ी में वह इन्हे किसी भी द्वारा खिलाने पिलाने पर भी आपत्ति जताते है।

बीते रात कालोनी के ही कुछ अज्ञात लोगों ने एक बेजुबान जानवर पर एसिड से हमला कर दिया। जिसके बाद गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है।

पहले भी दो बार हो चुका है हमला

ऋतिक बताते है की इससे पहले भी दो बार इसी साल में फरवरी और अप्रैल माह के महीने में 2 बेजुबान जानवरों पर हमला किया जा चुका है, जिसमें दोनों ही बार दोनों बेजुबानों की मौत हो चुकी है। इस बार भी यह हमले का मामला सामने आया है। जिसमें बेजुबान का बचना मुश्किल सा लग रहा है।

दर्ज कराई जाएगी शिकायत

ऋतिक का कहना है की इस मामले को लेकर कल लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

LIVE TV