प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग से लोगों में दहशत, इतने लोग आग की चपेट में
शाहजहांपुर। शहर के सबसे बड़े और घनी आबादी वाले मोहल्ला कटियाटोला में रोहित कौशल का (मोहित क्रॉकरी कलेक्शन) प्लास्टिक क्रॉकरी के गोदाम में बृहस्पतिवार को देर शाम आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचना शुरू कर दिया।
एसपी, एएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और अग्निशमन कर्मचारी तथा पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाले हुए हैं। निशात मार्ग बंद कर दिया गया है। क्षेत्र की बिजली भी बंद कर दी गई है।
एसपी डॉ. एस चन्नप्पा, एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसडीएम सदर रामजी मिश्र, मुख्य अग्निशमन अधिकारी रेहान अली पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन टीम ने घंटों आग से जूझते हुए पहले आसपास के घरों की छतों पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली।
प्लास्टिक जलने से आग बेकाबू होने लगी, तब फोम वाले फॉग से आग बुझाने का प्रयास किया गया। समाचार लिखे जाने तक करीब एक दर्जन दमकल मौके पर पहुंच चुकी थीं।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से अजय माकन का इस्तीफा, अब इस बड़ी जिम्मेदारी निभाएगे
आसपास के मकान कराए खाली
प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लगने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के मकान खाली कराने शुरू कर दिए, ताकि अन्य किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। आग लगने की सूचना शहर में आग की ही तरह फैलती चली गई।
जिसने सुना वही दौड़ पड़ा, जिस कारण पुलिस को निशात सिनेमा और दक्षिण साइड से लोगों का आवागमन रोकना पड़ा। इसके बावजूद सैकड़ों लोग गली तक पहुंच चुके थे।
दुनिया का हर बच्चा करता है इस शख्स से नफरत, किया है ऐसा काम…
फैक्ट्रियों की प्राइवेट दमकलें भी बुलाईं
आग की विकरालता को देखते हुए एसपी ने तत्काल आसपास तहसीलों समेत ओसीएफ, कृभको फर्टिलाइजर्स, रिलायंस पॉवर परियोजना, केआर पल्प आदि की दमकलों को भी बुला लिया। बड़ी संख्या में दमकल कर्मचारी आग बुझाने के लिए घंटों जूझते रहे। मौके पर प्रशासनिक और पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहें।