प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम की मौत, परिजनों किया हंगामा

REPORT – DARPAN SHARMA

हापुड़ः हापुड़ में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम बच्चे की मौत का मामला सामने आया है, करीब 4 माह के मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई, तो वहीं बच्चे के परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

परिजनों का आरोप है कि केयर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल आपको बता दें बच्चे की 4 दिन पहले तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद बच्चे को परामर्श के लिए परिजनों ने केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर को दिखाया था, इसके बाद 4 दिन इलाज करने के बाद डॉक्टर ने मासूम बच्चे को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया,डिस्चार्ज के बाद परिजन मासूम बच्चे को घर ले गए।

जिसके बाद कल रात अचानक ही बच्चे की तबीयत फिर से खराब होने लगी, परिजनों ने डॉक्टर की दी हुई दवाई बच्चे को दी, जिससे बच्चे को राहत हो गई, आज सुबह परिजन बच्चे को लेकर डॉक्टर को दिखाने के लिए केयर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के कारण बच्चे की मौत हो गई।

इन मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

साथ ही परिजनों का यह भी आरोप है कि जब परिजनों ने बच्चे को देखा कि बच्चा कोई हरकत नहीं कर रहा है तो उसकी सूचना डॉक्टरों को दी जिसके बावजूद डॉक्टरों ने बच्चे को आकर देखा तक नहीं, जिस कारण बच्चे की मौत हुई है। फिलहाल सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है, और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

LIVE TV