पांडुलिपि खोज और संरक्षण का कार्य करेगा पुराना दरबार ट्रस्ट

REPORT—BALWANT RAWAT

टिहरी। राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन और पुराना दरबार ट्रस्ट द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पांडुलिपियों की खोज और उसके संरक्षण पर जोर दिया गया। बादशाहीथौल  में आयोजित  संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञों ने पांडुलिपि और उसके संरक्षण पर चर्चा की और अपने अपने सुझाव दिए।

पांडुलिपि खोज और संरक्षण

इस मौके पर संगोष्ठी के संयोजक राम सिंह खूंटी नेगी ने कहा कि पांडुलिपियां  हमारी राष्ट्रीय धरोहर है और इनके संरक्षण का अर्थ है राष्ट्र का संरक्षण करना। उन्होंने कहा कि पांडुलिपियों में आयुर्वेद का रहस्य छुपा हुआ है जिसकी आज समाज को अत्यधिक आवश्यकता है उन्होंने कहा कि जिले में स्थित सुमन पुस्तकालय में 312 से अधिक पांडुलिपिया है ।

जो  ज्योतिष.आयुर्वेद. साहित्य. तंत्र और मंत्र आदि से जुड़ी है जिनका संरक्षण बहुत जरूरी है। इस मौके पर पुराना दरबार ट्रस्ट के संयोजक ठाकुर भवानी प्रताप सिंह ने  आयोजन को लेकर अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर निर्णय लिया गया आगामी सितंबर माह में राष्ट्रीय स्तर पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा ।

गाजियाबाद में हाईवे के पास युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, मौके पर पहुंची

जिन्होंने आज भी पांडुलिपियों को अपने पास सुरक्षित रखा हुआ है। कहा गया कि ऐसे लोगों की खोज की जाएगी और उनके पास उपलब्ध पांडुलिपियों का निरीक्षण कर उसकी सूची तैयार की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से आए हुए विशेषज्ञों और जानकारों ने पांडुलिपि संरक्षण पर अपने विचार प्रकट किए और उपयोगी सुझाव भी दिए। बाइट: ठाकुर भवानी प्रताप सिंह

 

 

 

LIVE TV