गाजियाबाद में हाईवे के पास युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, मौके पर पहुंची

रिपोर्ट:- जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद मसूरी के नेशनल हाइवे से सटे भुड़ गढ़ी के पास बम्बे में एक युवक के शव को तैरता हुआ देखकर फैली सनसनी। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की सहायता से शव को पानी से बाहर निकालकर शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई।

बताया जारहा है कि डासना के भुड़ गढ़ी बम्बे में शाम करीब 5 बजे एक युवक के शव को तैरता देख कर लोगों में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

व्यापारी का शव

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और पहचान के प्रयास में जुट गई । तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक इको कार कुसलिया के पास खड़ी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को देखा तो गाड़ी लोक थी और कपडे उसमें रखे थे। जब गाड़ी का शीशा तोड़कर तलासी ली गई तो उसमें दो मोबाइल, दो पर्स, दो जोड़ी कपडे और गाड़ी के कागजात बरामद हुए।

चश्मदीदों की मानें तो बताया जा रहा है कि कुसलिया के पास बम्बे में इको गाड़ी से दो युवक नहाने के लिए उतरे और नहाने लगे ये मामला करीब तीन चार बजे के बीच का है।

अधीर रंजन: उन्नाव रेप पीड़िता के मामले पर जवाब दें गृह मंत्री अमित शाह

इसके बाद जब पता चला की लावारिस गाड़ी खड़ी है और एक युवक का शव पानी से मिला है। और पुलिस को बताया कि दोनों युवकों द्वारा कार खड़ी कर कपड़े उतार कर पानी में नहाने के लिए चले गए वह कुछ ही देर बाद उनमें से एक युवक तैरता हुआ पानी मे मिला है।

जानकारी के बाद पुलिस ने आनन फानन में गाड़ी के पास पहुंचकर गाड़ी की तलासी में दोनों यूबको के पर्स, कपड़े,दो मोबाइल और गाड़ी के कागजात बरामद कर दूसरे युवक की तलास ने जुट गई।

 

LIVE TV