पराली जलाने को लेकर 19 किसानों पर मुकदमा, 14 लेखपालों पर कार्रवाई

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर- यूपी के सीतापुर में पराली जलाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। वही किसानों में जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन जगह-जगह बैठकों का दौर जारी करके पराली न जलाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने बीते 9 दिनों में पराली जलाने को लेकर 19 किसानों पर मुकदमा दर्ज कराया। इतना ही नहीं कार्य में लापरवाही बरतने पर 14 लेखपालों पर भी विभागीय कार्रवाई की है। वहीं पराली जलाने के मामले में जिला प्रशासन ने 47 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया है।

बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। बीते 9 दिनों में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर देखा जाए तो 42 घटनाओं में जिसमें मिश्रिख तहसील में चार, लहरपुर में 11, सदर तहसील में 9, महोली में 12 तथा बिसवा में 6 घटनाएं हुई है। ऐसी इन घटनाओं को लेकर 19 मामलों में जिला प्रशासन के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जिला प्रशासन की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिश्रिख तहसील के चार, लहरपुर में एक, सीतापुर सदर तहसील में एक, महोली तहसील के 6 लेखपालों तथा बिसवां तहसील के 4 लेखपालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है।

प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम की मौत, परिजनों किया हंगामा

किसानों में जागरूकता फैलाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसके चलते जनपद के सभी तहसीलों व ब्लाकों में जागरूकता बैठक की गई है। जिसमें एसडीएम सदर अमित भट्ट ने खैराबाद कस्बे में पराली ना जलाने के बारे में लोगों को जानकारी दी।साथ ही पराली से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया।

LIVE TV