नेटफ्लिक्स इंडिया ने किया कुछ ऐसा कि भड़क उठे फैंस, कहा-क्या जरुरत थी ऐसा करने की…

नेटफ्लिक्स की बहुत ही मशहूर वेब सीरिज ‘सेक्रेड गेम्स’ का लोगों के बीच अलग ही क्रेज़ है. जबसे इस सीरिज का ट्रेलर रिलीज हुआ है तबसे इसकी स्ट्रीमिंगका का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं.

netflix

इसी बीच नेटफ्लिक्स इंडिया ने कुछ ऐसा किया जिसको लेकर फैंस के बीच गुस्सा काफी बढ़ गया और इसलिए ट्रोल भी किए जा रहे हैं. दरअसल, नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के पोस्ट में इस सीरीज का स्पॉइलर दे दिया जिसे देख लोग भड़क उठे. लोगों का कहना है कि सीरिज आने से पहले ही स्पॉइलर देने की क्या जरुरत थी.

अब इस डांस थैरेपी की मदद से दूर आपकी सेहत से जुड़ी समस्याएं 

इस सीरिज के पहले सीजन के बाद सबसे ज्यादा मशहूर डायलॉग यह था ‘सब मर जाएंगे बचेगा सिर्फ त्रिवेदी’. यह डायलॉग गणेश गायतोंडे (अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की तरफ से कहा गया था. पूरी सीरीज में यह ही डायलॉग सीरीज के अलग-अलग किरदारों की तरफ से दोहराया जाता रहा.

 

अब जब नेटफ्लिक्स की तरफ एक प्रोमो लॉन्च किया है, जिसमें ऑडियो कैसेट के फ्रेम पर सीरीज के हर किरदार का चेहरा दिखाया जाता और एक के बाद एक वे सारे कैसेट के फ्रेम गिरने लगते हैं. इस प्रॉसेस के बैकग्राउंड में गणेश गायतोंडे की आवाज आती है,  “कोशिश कर ले… बचा ले अपने शहर को… पर इस बार त्रिवेदी भी नहीं बचेगा.”

लापरवाही के चलते आधा दर्जन गौवंशीय पशुओं की मौत, जिला प्रशासन ने साधी चुप्पी

इस प्रोमो के लॉन्च होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स नेटफ्लिक्स को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. दर्शकों की नाराजगी उनके कमेंट्स में साफ जाहिर हो रही है. वे इस प्रोमो के एक स्पॉइलर समझ रहे हैं. एक यूजर ने प्रोमो वीडियो के आधार पर ही लिखा, “नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी नहीं बचेगा.” एक अन्य यूजर ने प्रोमो के देख कर अनुमान लगाया, “अब सब क्लीयर है कि सारा आतंकवाद पंकज त्रिपाठी फैला रहा है.”

 

बहरहार, सीरीज के दूसरे सीजन की कहानी जो भी हो. यह सीरीज विक्रम चंद्रा के ‘सेक्रेड गेम्स’ पर आधारित है. जो मुंबई के अपराध जगत की कहानी है. यह विश्वासघात. अपराध और जुनून की दास्तां बयां करती है.

 

 

दूसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से सरताज सिंह (अभिनेता सैफ अली खान) ने शहर को बचाने की अपनी लड़ाई जारी रखी और गणेश गायतोंडे (अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी) ने मुंबई के दिग्गज डॉन के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए बड़ी चुनौतियों का सामना किया.

 

 

गुरु की भूमिका निभा रहे अभिनेता (पंकज त्रिपाठी). को पिछले सीजन में गायतोंडे के ‘तीसरे पिता’ के रूप में पेश किया गया था. अगले सीजन को आकार देने वाली घटनाओं की श्रृंखला को सामने लाने में यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. फिल्मकार अनुराग कश्यप और नीरज घेवन ने नए सीजन का निर्देशन किया है.

LIVE TV