लापरवाही के चलते आधा दर्जन गौवंशीय पशुओं की मौत, जिला प्रशासन ने साधी चुप्पी
REPORT-MUZAMMIL DANISH/SAMBHAL
जनपद संभल के धनारी थाना इलाके में प्रशासन की लापरवाही के चलते एक बार फिर आधा दर्जन गोवंश पशुओं की मौत हो गई। गोवंश पशुओं के शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े हुए मिले है। जहां रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराने के बाद मौत का अंदेशा लगाया जा रहा है।
लेकिन मुख्यमंत्री की सख्ती के बावजूद भी संभल जिला प्रशासन लापरवाह बना हुआ है और आवारा पशुओं को गौशाला नहीं पहुंचाया जा रहा है।जबकि 5 दिन पहले भी प्रशासन की लापरवाही के कारण आधा दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है।
दरअसल पिछले दिनों में उत्तर प्रदेश में गायों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी नाराजगी का अफसरों पर कोई असर या डर नहीं है जहां अफसरों की लापरवाही के चलते एक बार फिर आधा दर्जन गोवंश पशु की मौत हो गई।
दरअसल धनारी थाना इलाके के नूरपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे आधा दर्जन गांव वर्षीय पशुओं के सब पढ़े देखकर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी तो धनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो आधा दर्जन गोवंश पशु की मौत हो चुकी थी और शव वहां पर पड़े हुए थे पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो कोई जानकारी नहीं हुई जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोवंश पशु की मौत शायद रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराने से हुई है।
लेकिन इस दौरान संभल जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है जहां इलाके में घूमने वाले गोवंश पशुओं को जिला प्रशासन द्वारा गौशालाओं में नहीं पहुंचाया जा रहा है और इस कारण गौवंशीय पशु की मौत हो रही है।
वही यह भी बता दें कि यह 5 दिन में गौवंशीय पशुओं की मौत का दूसरा मामला है लेकिन संभल जिले के अधिकारी इसको लेकर बिल्कुल भी गम्भीर नजर नही आ रहे है। हालांकि आधा दर्जन गांव गौवंशीय पशुओं की मौत के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन वह इस मामले में मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और चुप्पी साधे हुए हैं।
संभल के गुन्नौर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल और साथी फरार
वही आधा दर्जन गायों की मौत के मामले को लेकर संभल से सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ का कहना है कि सरकार द्वारा जब अधिकारियों को गायों की रखवाली के लिए लाखों रुपए दिए गए हैं तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह गायों की सुरक्षा करें और इसके बाद भी अगर गायों की मौत हो रही है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन है क्योंकि उनकी लापरवाही से यह हादसे हो रहे हैं।