
11 जुलाई को सिनेमाघरों में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है, क्योंकि एक साथ 10 से अधिक फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें हॉलीवुड की ‘सुपरमैन’, बॉलीवुड की ‘मालिक’ (राजकुमार राव) और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (विक्रांत मैसी और शनाया कपूर) के साथ-साथ साउथ की 7-8 फिल्में शामिल हैं। इस तगड़े क्लैश में कौन सी फिल्म बाजी मारेगी, इस पर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी है।

‘मालिक’ को मिलेगी ठोस शुरुआत
ट्रेड एक्सपर्ट राज बंसल के अनुसार, राजकुमार राव की ‘मालिक’ पहले दिन 3.5 से 4 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। राजकुमार की लोकप्रियता और उनकी हालिया फिल्मों के प्रदर्शन को देखते हुए इसे इंडस्ट्री में ‘लकी मस्कट’ माना जा रहा है। अगर फिल्म का कंटेंट दर्शकों को पसंद आया, तो वीकेंड पर इसका कलेक्शन बढ़ सकता है।
‘आंखों की गुस्ताखियां’ की कमजोर शुरुआत
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को स्क्रीन और प्रचार के मामले में कमजोर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। राज बंसल का अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन 1 से 1.25 करोड़ रुपये कमा सकती है, जबकि सुमित कडेल इसे 50 लाख से 1 करोड़ के बीच मानते हैं। फिल्म का गाना ‘नजारा’ चर्चा में रहा, लेकिन ट्रेलर और अन्य गानों को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली, जिससे इसकी शुरुआत कमजोर रहने की आशंका है।
‘सुपरमैन’ का दबदबा
हॉलीवुड की ‘सुपरमैन’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। सुमित कडेल के अनुसार, इसकी एडवांस बुकिंग शानदार रही है और पहले दिन भारत में 8 से 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो सकता है। सुपरमैन की फ्रेंचाइजी और इसकी वैश्विक फैन फॉलोइंग इसे ‘जुरासिक वर्ल्ड’ और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ जैसी फिल्मों की श्रेणी में लाती है, जो अपनी पहचान के दम पर कमाई करती हैं।
प्रमोशन में ‘मालिक’ आगे
राज बंसल ने बताया कि ‘मालिक’ की टीम ने सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड-लेवल प्रमोशन तक में खासी मेहनत की है, जबकि ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का प्रचार तुलनात्मक रूप से कमजोर रहा। ‘सुपरमैन’ को इसके ब्रांड वैल्यू और फैनबेस के कारण ज्यादा प्रमोशन की जरूरत नहीं पड़ी।
कंटेंट और वर्ड-ऑफ-माउथ तय करेंगे विजेता
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस क्लैश में कंटेंट और दर्शकों की प्रतिक्रिया निर्णायक होगी। राज बंसल ने कहा कि आजकल वर्ड-ऑफ-माउथ सबसे बड़ी ताकत है। अगर ‘मालिक’ या ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की कहानी दर्शकों से जुड़ती है, तो वीकेंड पर इनका प्रदर्शन सुधर सकता है। वहीं, ‘सुपरमैन’ अपनी मजबूत फैन फॉलोइंग के दम पर शुरुआती बढ़त ले सकती है।