नागरिकता कानून के समर्थन में उतरा जनसैलाब,लोगों को किया जागरुक

REPOTER-UMA MISHRA

मऊ- मऊ जिले में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोक जागरण यात्रा निकाला गया। जिसमें सीएए नागरिकता संसोधन अधिनियम के समर्थन में सङकों पर भारी संख्या में जनसैलाब उमङा। जिसमें महिला, पुरुष के साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी इसका समर्थन करते हुए यात्रा में सामिल हुए।

दरअसल 01 जनवरी से ही भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विरोधियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए जनता के बीच में पहुंच कर सीएए के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही इसके समर्थन में निकलने वाले लोक जागरण यात्रा में सामिल होने का अपील भी किया।

जिसके बाद शुक्रवार को जब नगर के सोनीधापा मैदान से लोक जागरण यात्रा निकालने लगी तो देखते ही देखते यात्रा में भारी जनसैलाब उमङ पङा। जिसके बाद हजारों की सख्या के साथ यात्रा सोनीधापा मैदान से होते हुए रोडवेज, सहादतपुरा बाजार, आजमगण मोङ के बाद गाजीपुर तिराहे पर आ कर समाप्त हुआ। इस दौरान घोसी विधानसभा के विधायक विजय राजभर ने कहा कि हमारी सरकार ने बाहरी देशों में प्रताङित किये जा रहे लोगों के लिए सीएए को लाया है।

सिरदर्द क्यों बनता जा रहा है बच्चों के लिए गम्भीर समस्या, जानें इसके लक्षण….

जिसकों विरोधी दल मुस्लिम विरोधी बता कर सरकार की छवि को खराब कर रही है। इसके लिए ही लोक जागरण यात्रा निकाला गया। जिसका भारी जनसमर्थन मिला है और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी समर्थन किया। वही इस यात्रा के मुख्य अतिथी भाजपा गोऱखपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिहं ने बताया कि इस य़ात्रा में उमङी भीङ ने इस बात को सही साबित कर दिया है कि वह पीएम मोदी की सरकार द्वारा लाये गये नागरिकता संसोधन अधिनियम के समर्थन में है।

LIVE TV