नहीं रहीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj), एम्स में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ट बीजेपी नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का कल रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. सूत्रों की मानें तो उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. निधन होते ही सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि देने वाली की भीड़ उमड़ पड़ी. निधन से एक दिन पहले ही सुषमा स्वराज ने pm मोदी को अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर बधाई दी थी.

Sushma-Swaraj

पूर्व विदेश सचिव निरूपमा मेनन राव ने ट्वीट किया, ‘इस देश ने अपनी बेहतरीन महिला नेताओं में से एक को खो दिया. वह बेहतरीन बौद्धिक क्षमता, अद्वितीय वाकपटुता की धनी महिला थीं. भगवान आपकी आत्मा को शांती दे.’

पूर्व क्रिकेटर और सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, ‘सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन की खबर सुनकर मैं काफी दुखी हूं. वह एक वरिष्ठ नेता और भाजपा का स्तम्भ थीं. उन्हें हर कोई प्यार करता था. वह हालिया दौर की सबसे मददगार नेता के तौर पर याद की जाएंगी. उनके परिवार को मेरी सहानुभूति.’

वहीं मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने लिखा,’ सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की आत्मा को शांति दें, उनके निधन की खबर सुनकर पूरी तरह हैरान और उजड़ा हुआ महसूस कर रहा हूं. वह हमेशा से मेरे करीब थी और शुरुआती दिनों से ही बेहद दयालु थी. देश के इस बड़े नुकसान के लिए परिवार और देश को मेरी संवेदना.’

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने लिखा,’ सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर गहरा सदमा और दुख हुआ. एक शालीन और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और कविता की गहरी समझ और एक प्रिय मित्र. हमारे पूर्व विदेश मंत्री को देश दिल से याद रखेगा.’

निधन के कुछ देर पहले ही सुषमा ने जम्मू एवं कश्मीर में से धारा 370 हटाने पर मोदी सरकार की तारीफ की थी.

सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं.

सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने लिखा था, ‘धन्यवाद प्रधानमंत्री, आपको बहुत बहुत शुक्रिया. मैं इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थी.’

ट्विटर पर उनके लाखों की संख्या में फोलोअर्स थे. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था.

LIVE TV