नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में आज चमोली जिले में वाहनों की हड़ताल

रिपोर्ट-चमोली

चमोली । केंद्र सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट का जगह-जगह विरोध किया जा रहा है. अब इसके विरोध में  चमोली टैक्सी संचाक  वाहनों की हड़ताल रहेगी. जिसके कारण चमोली जिले में टैक्सी, बसें बंद करने का ऐलान किया गया है।

नए मोटर व्हीकल एक्ट

आज टैक्सी ,बसों की हडताल से स्थानीय लोगों व यात्री को बहुत परेशानी हो रही है। जिसे स्कूली बच्चों को भी इस मुसीबत से गुजरना पड रहा है। सुबह से ही लोग टैक्सी ओर बसो के इंतजार में बस स्टाप पर खडे हैं। लेकिन गाडियां नहीं मिल पा रही हैं।

कुमायूं तकनीकी संस्थान में इंडक्शन प्रोग्राम का आज विपिन त्रिपाठी ने किया समापन

चमोली टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष का कहना है कि  सरकार को इस पर ठोस निर्णय लेने होगा । नहीं तो इसका असर पंचायत चुनाव पर पडेगा। उन्होने आरोप लगया ।

केंद्र सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट का जगह-जगह विरोध किया जा रहा है. अब इसके विरोध में चमोली  में आज वाहनों की हड़ताल रहेगी. जिसके कारण चमोली जिले में  टैक्सी, बसें बंद करने का ऐलान किया गया है. केंद्र सरकार के संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध करते हैं।

बस संचालकों ने नए मोटर वाहन एक्ट का पुरजोर विरोध किया है. बुधवार को चमोली जिले समेत पूरे उत्तराखंड में मोटर वाहन पूरी तरह से ठप रहेंगे।

 

 

LIVE TV