कुमायूं तकनीकी संस्थान में इंडक्शन प्रोग्राम का आज विपिन त्रिपाठी ने किया समापन

रिपोर्ट – विमल साह

द्वाराहाट। द्वाराहाट के विपिन त्रिपाठी कुमायूं तकनीकी संस्थान में इंडक्शन प्रोग्राम का समापन आज उत्तराखंड तकनीकी संस्थान देहरादून के वाइस चांसलर प्रोफेसर नवीन चौधरी पहुंचे।

कुमायूं तकनीकी संस्थान

चौधरी ने नए छात्रों से कहा कि स्कूली छात्र जीवन और तकनीकी शिक्षा में बहुत अंतर होता है जहाँ आप स्कूली शिक्षा में आपको किताबी भाषा  का ज्ञान मिलता है और केवल याद करने से आपको सफलता मिल जाती है वही तकनीकी शिक्षा में आपको आपके हुनर का इस्तेमाल करना होता है ।

कि आपको नया ईजाद करना होता है जब तक आपको नया ईजाद करने की जिद नहीं होती है । तब तक आपकी तकनीकी शिक्षा बेकार है।सबसे पहले इनोवेशन होता है फिर सृजन और नूतन कार्य।सृजन ही तकनिकी का प्रथम अध्याय है।

खस्ताहार सड़कों की खुलती पोल, लगातार तेज बारिश से शहर बदहाल

इडकशन प्रोग्राम न्यू कमर छात्रों के लिए होता है इसमें छात्र जीवन के साथ साथ सामाजिक सांस्कृतिक और बोद्धिक कार्य होते हैं ।कार्यक्रम प्रभारी डॉ आर के पांडे ने सभी मुख्य अतिथियों मिडिया का आभार ब्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल रूप से संचालित करने में धन्यवाद किया।

 

 

 

LIVE TV