लश्कर-ए-तैबा ने एक बार फिर जहर उगला, आतंकवादी सैफुल्लाह ने कश्मीर मुद्दे पर भारत को धमकी दी

लश्कर-ए-तैबा के उप प्रमुख और आतंकवादी हाफिज सईद के करीबी सहयोगी सैफुल्लाह कसूरी ने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए भड़काऊ बयान दिए हैं।

ऐसा लगता है कि पाकिस्तान अभी तक ऑपरेशन सिंदूर के घावों से पूरी तरह उबर नहीं पाया है। भारत द्वारा 7 मई, 2025 को किए गए सफल सैन्य हमलों के जवाब में लश्कर-ए-तैबा ने एक बार फिर खुलेआम धमकियां जारी की हैं। लश्कर-ए-तैबा के उप प्रमुख और आतंकवादी हाफिज सईद के करीबी सहयोगी सैफुल्लाह कसूरी ने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए भड़काऊ बयान दिए हैं।

अपने भाषण में सैफुल्लाह ने कश्मीर से लेकर हैदराबाद और जूनागढ़ तक के क्षेत्र पर अपना अधिकार जताया और भड़काऊ भाषा में समर्थकों और बाहरी लोगों दोनों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने बड़ी गलती की, क्योंकि उसने केवल आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया। भड़काऊ भाषा में अपना भाषण जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “मेरे अंतिम शब्द… हमारे अपने लोग सुनें, बाहरी लोग सुनें, मित्र सुनें और शत्रु सुनें।

सैफुल्लाह ने प्रतिबंध लगाने वालों और आतंकवादी संगठनों का पर्दाफाश करने वालों को सीधे चुनौती दी। उन्होंने दावा किया कि पूरी दुनिया की व्यवस्था बदली जा सकती है, लेकिन लश्कर-ए-तैबा अपने ‘कश्मीर मिशन’ से कभी पीछे नहीं हटेगी। उनके इस बयान को भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के खिलाफ एक खुला खतरा माना जा रहा है। उन्होंने कश्मीर को “पहले किबला की आजादी” (यरूशलेम का जिक्र करते हुए) से जोड़कर आतंकवाद को धार्मिक रंग देने की कोशिश भी की।

LIVE TV