दादरी मेले पर चलेंगी अतिरिक्त रेल गाड़ियां

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा मेला (दादरी मेला) के अवसर पर होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। 13 एवं 14 नवंबर को गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव किया जाएगा तथा विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सी.पी.चौहान ने बताया कि इस व्यवस्था के अंतर्गत गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव इन स्टेशनों पर किया जाएगा।

दादरी मेला

  • 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का 13 नवंबर को चिल्कहर एवं रतनपुरा स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा।
  • 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का 13 नवंबर को चिल्कहर, रसड़ा एवं रतनपुरा स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।
  • 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस का 13 नवंबर को सभी हाल्ट स्टेशनों पर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।
  • 18191 छपरा-फरु खाबाद एक्सप्रेस का 14 नवंबर को सभी हाल्ट स्टेशनों पर स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा।
  • 15111 छपरा-मंडुवाडीह एक्सप्रेस का 14 नवंबर को सभी हाल्ट स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा।
  • 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का 14 नवंबर को चिल्कहर एवं रतनपुरा स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा।
  • 18192 फरु खाबाद-छपरा एक्सप्रेस का 14 नवंबर को चिल्कहर एवं रतनपुरा स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा।
  • – 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का 13 नवंबर को ताजपुर डेहमा, करीमुद्दीनपुर एवं चितबड़ागांव स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।
  • – 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस का 13 नवंबर को करीमुद्दीनपुर एवं ताजपुर डेहमा स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।
  • 15232 गाजीपुर सिटी-बरौनी एक्सप्रेस एवं 14524 अंबाला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का 13 नवंबर को यूसुफपुर, ताजपुर डेहमा, चितबड़ागांव एवं करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।
  • 19051 बलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस एवं 14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस का 14 नवंबर को चितबड़ागांव, ताजपुर डेहमा एवं करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा।
  • 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस एवं 11062 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का 13 नवंबर को रेवती एवं सहतवार स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा।
  • 18191 छपरा-फरु खाबाद एक्सप्रेस का 13 नवंबर को बांसडीह स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा।
  • 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का 13 नवंबर को रेवती, सहतवार एवं बांसडीह स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा।
  • 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का 14 नवम्बर को रेवती स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।
  • 14016 दिल्ली-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस का 14 नवंबर को सहतवार एवं रेवती स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा।
  • 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस एवं 15116 दिल्ली-छपरा लोकनायक एक्सप्रेस का 14 नवंबर को सहतवार, रेवती एवं सुरेमपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।
  • 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का 14 नवंबर को सहतवार एवं रेवती स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा।
  • 15112 मंडुवाडीह-छपरा एक्सप्रेस का 14 नवंबर को सहतवार एवं रेवती स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।

तुर्तीपार हाल्ट एवं बेल्थरा रोड स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव

सुपरफास्ट गाड़ियों से इतर

  • 13 नवंबर को गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस, 15103 गोरखपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस, 18202 गोरखपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस का तुर्तीपार हाल्ट एवं बेल्थरा रोड स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव किया जाएगा।
  • – 14 नवंबर को गाड़ी संख्या 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस, 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 15104 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14006 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस, 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस, 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वाचल एक्सप्रेस का तुर्तीपार हाल्ट एवं बेल्थरा रोड स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव किया जाएगा।

विशेष गाड़ियां 

  •  रसड़ा-बलिया-रसड़ा एवं छपरा-बकुलहा-छपरा के मध्य यात्रियों की उपलब्धता पर विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी।
  •  इंदारा-दोहरीघाट के मध्य यात्रियों की उपलब्धता पर अतिरिक्त डेमू गाड़ियां चलाई जाएंगी।
  •  किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी सवारी एवं एक्सप्रेस गाड़ियों का मेला अवधि में बकुलहा, तुर्तीपार एवं बेल्थरा रोड स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव किया जाएगा।
LIVE TV