दहेज लालचियों ने महिला को बेरहमी से पीटा और निकाला घर से बाहर, महिला ने दर्ज कराया केस
रिपोर्ट – अनिल वर्मा
उत्तराखण्ड: लक्सर में मारपीट कर महिला को लहूलुहान कर दिया | दरअसल मामला दहेज का है | घायल महिला ने कोतवाली पहुँच पुलिस से मदद की गुहार लगायी ।
आपको बता दें लक्सर के पदार्थ गांव की एक युवती की शादी 2 वर्ष पहले लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव में हुई थी।
युवती के परिजनों ने शादी बड़ी धूमधाम से की थी और अपनी हैसियत अनुसार अपनी बेटी को जरूरत का सभी सामान और शादी में युवक को पल्सर मोटरसाइकिल भी दी थी।
सब ठीक प्रकार से चल रहा था मगर दहेज के लोभीओ का मन नहीं माना उन्होंने युवती से दहेज में 10 हजार तो कभी 20 हजार मांगे जो युवती के परिजनों ने युवती के कहने पर युवक को दिए।
इसके बावजूद भी युवती के ससुराल वालों का पेट नहीं भरा और आए दिन युवती को ताने मारने लगे कभी 50हजार की डिमांड कभी किसी और सामान की डिमांड करने लगे |
खड़े ट्रक में जा भीड़ा लोडर, एक्सीडेंट में हुई दो की मौत एक घायल !
युवती ने अपनी ससुराल वालों को काफी समझाया कि मेरे परिवार वालों की इतनी हैसियत नहीं है जो आपको बार-बार पैसे देते रहें |
युवती के मना करने पर युवती के पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे| हद तो तब हो गई जब युवती से ₹50000 मांगे तो युवती के मना करने पर उसको बेरहमी से पीटा गया उसको लहूलुहान करके घर से निकाल दिया गया।
जिस पर युवती अपने परिजनों के पास पहुंची और अपनी आप बीती परिजनों को सुनाई परिजन युवती को लेकर लक्सर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई |
पुलिस ने घायल युवती का पहले तो उपचार करा कर मेडिकल करवाया और फिर तहरीर देने को कहा| इस बाबत महिला ने बताया शादी से अब तक कई बार पैसे दे चुके हैं मगर फिर भी बार-बार पैसों की डिमांड की जाती है|
जो मेरे ससुर हैं वह मुझ पर गंदी नियत रखते हैं थक हारकर अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची हूं | वहीं कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया महिला के साथ मारपीट एवं दहेज मांगा जा रहा है जिसमें उचित कार्रवाई करके महिला को इंसाफ दिलाया जाएगा।