खड़े ट्रक में जा भीड़ा लोडर, एक्सीडेंट में हुई दो की मौत एक घायल !

रिपोर्ट – विनोद कुमार

चित्रकूट: आज फिर सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गयी। बाँदा से चित्रकूट आ रहा लोडर क्रेशर मण्डी भरतकूप में एनएच के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा जिससे लोडर में बैठे दो युवकों की मौत हो गयी और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया|

घायल युवक की हालत नाजुक होने पर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतक युवक चित्रकूट के सीतापुर के रहने वाले थे।

परिजनों ने बताया कि अभिलाष और दीपक दोनों कल रात में शादी अटेंड करने बांदा गए थे । देर रात कोई साधन न मिलने से लोडर गाड़ी में बैठकर सीतापुर आ रहे थे ।

कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा हुआ ख़ारिज, कार्यकर्ताओं में आक्रोश ! कहा- लोकतंत्र की हत्या की जा रही

ड्राइवर की आंख लगने से रोड किनारे खड़े ट्रक में लोडर जा घुसा और मौके से अभिलाष और दीपक की मौके पर मौत हो गयी। एक लड़का आशीष भी लोडर में बैठा था जो गंभीर रूप से घायल हो गया

जिसको उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया किन्तु हालत गंभीर होने पर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया । पुलिस ने दोनों शवो का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है।

घटना की सूचना पर भाजपा विधायक चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने जिला अस्पताल पहुँच मृतक युवकों के परिजनों को सांत्वना दी । दोनों मृतक चित्रकूट जिले के सीतापुर कस्बे के निवासी हैं । घटना बहुत दुखद है और विधायक ने आर्थिक मदद दिलाने का है आश्वासन दिया है।

LIVE TV