तीस हजारी कोर्ट मामलाः सीतापुर में नाराज वकीलों ने किया प्रदर्शन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

REPORT-समी अहमद

सीतापुर- यूपी के सीतापुर में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर सीतापुर के वकीलों ने जमकर प्रदर्शन किया। वकीलों ने तीस हजारी कोर्ट नई दिल्ली में पुलिस द्वारा की गई कार्यशैली से नाराज होकर जमकर प्रदर्शन किया। वकीलों ने लालबाग चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट तक जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान वकीलों ने दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद, अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए। सैकड़ों की तादात में वकीलों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। वकीलों ने ज्ञापन में मांग की कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा दिया जाए।

वहीं सीतापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद माधव अवस्थी ने बताया कि दिन प्रतिदिन वकील मारे जा रहे हैं कत्ल हो रहा है। शासन और प्रशासन मौन है। अगर कोई माफिया मारा जाता है तो उसको भत्ता दिया जाता है।

लांच की गई मंडी परिषद में विभागीय वेबसाइट, जानिए कैसे होगा किसानों को फायदा

लेकिन वकील मारे जा रहे हैं तो उनके लिए कोई भत्ता नहीं । वकीलों की आवाज शासन-प्रशासन सुनना नहीं चाहता है। इसलिए हम लोगो ने आज अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

LIVE TV