अब नहीं करना पड़ेगा ट्रेनों का इंतजार, आपके लिए रेलवे करने जा रहा ये इंतजाम

नई दिल्ली। ट्रेनों लेट-लतीफी से अक्सर यात्रियों को परेशानियो का सामना करना पड़ता है। इन दिनों आजमगढ़ के रास्ते चलने वाली लंबी दूरी की तीन ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। सोमवार को दिल्ली से चलकर आजमगढ़ जाने वाली ट्रेन 5 घंटे देरी से पहुंची थी।


इसके चलते आजमगढ़ से बनकर दिल्ली तक जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस (12225) अप एक घंटे विलंब से 5:20 पर रवाना हुई। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह मुंबई से गोरखपुर के बीच चलने वाली गोदान एक्सप्रेस (11055) तीन घंटे, दरभंगा-अहमदाबाद के बीच चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस (9166) पांच घंटे विलंब से आजमगढ़ पहुंची।

सांसदों और विधायकों के विरुद्ध मुकदमे को मिलेगी प्राथमिकता : सुप्रीम कोर्ट

 

रेलवे प्रशासन की तरफ से भी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के उचित प्रबंध न होने के चलते यात्रियों को घंटो भूखे प्यासे रहकर इंतज़ार करना पड़ता है। इसलिए रेलवे प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।

हालांकि रेलवे का कहना है कि वह ट्रेन लेट न हो इसके लिए उचित उपाय करने का प्रयास कर रहा है। रेलवे के मुताबिक ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव हो सकता है और एक जैसी स्पीड वाली सभी ट्रेनों के एक ग्रुप में छोड़ा जाएगा।

कमर दर्द से हैं परेशान तो यह तेल दिलाएगा जबरदस्त राहत

एक जैसी स्पीड वाली ट्रेनें ग्रुप में छूटें और उनके बीच में केवल 15-20 मिनट का अंतराल हो, रफ्तार के आधार पर ट्रेनों को तीन श्रेणियों में रखा गया है। हाई स्पीड(130km/h), मेल एक्सप्रेस (110km/hr) और मेमू, पैसेंजर (100km/hr)।

इसके अलावा बड़े स्टेशनों से पहले रेलवे ने ट्रेनों को टर्मिनेट करने का फैसला किया है ताकि स्टेशनों पर भीड़ अधिक न हो।

LIVE TV