ट्रक और कार में भिंडत, मोके पर इतने लोगों की मौत

 रिपोर्ट – सुनील

मसूरी – मसूरी देहरादून मार्ग पर शेर गढ़ी के पास टैंकर और कार की भिड़ंत होने से कार और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए वही कार में सवार एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया जिसको स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया बताया जा रहा है।

ट्रक और कार में भिंडत
गुरुवार को सुबह देहरादून से मसूरी आ रही कार मसूरी से पांच किलोमीटर दूर षेरगढ़ी के पास मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और टैंकर से जा भिड़ी जिससे कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया ।घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई बताया जा रहा है।

चमोली में घाट ब्लाक प्रमुख चुनाव के परिणाम घोषित, फैसले के दौरान इस वजह से हुआ विवाद

कार सवार काफी तेजी में थी व मोड पर अचानक अनियंत्रित हो गई और टैंकर पर जा घुसी जिससे कार चालक मामूली रूप से घायल हो गया फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। वही कार चालक दिल्ली से है व मसूरी धूमने के लिये आ रहे थे व टैकर मसूरी का है।

 

LIVE TV