झाँसी के थानों में को बांटी गयी क्राइम स्कैन प्रोटक्शन किट, करेगी क्राइम की जांच में सहयोग

REPORT – KULDEEP AWASTHI / JHANSI

पुलिस की कार्यशैली को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच थानेदारों को क्राइम स्कैन प्रोटक्शन किट का वितरण किया गया है. झांसी पुलिस लाइन से एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह के द्वारा सभी थानों को यह किट भेंट की गई.

इस किट के अंदर कई ऐसे इंस्ट्रुमेंट्स है. जो किसी भी घटना स्थल पर बहुत जरूरी होते हैं. इससे इन्वेस्टिगेशन प्रभावित नहीं होती.

झाँसी

किट के अंदर फ्लेक्स टेप रोल, पोस्ट स्टैंड, पोर्टेबल लेट फ्रेशर, लाइट बटन, बॉडी आउटलाइन मार्किंग प्रोडक्ट, प्लास्टिक वन टाइम लॉक, मल्टी फंक्शनल नाइफ, एविडेंस फ्लैग, फेस मास्क, हेड गियर विथ लाइट, सर्च लाइट, डिस्टेंस मर्सिंग टेप, कैमरा, फ्लैक्सिबल बैग समेत करीब 26 आइटम शामिल किए गए हैं.

जो घटना स्थल पर बेहद जरूरी होते हैं इनका प्रयोग करने से घटनास्थल पर किसी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही नहीं होती. इससे सबूत नष्ट नहीं होते.

झोला छाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से 2 साल के बच्चे की मौत, परिजनों को धमकाकर भगाया

इन सारी बातों की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया इससे सभी थानों में काफी सहूलियत होगी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस बेहतर कार्य शैली में कार्य कर सकेगी.

LIVE TV