आजम की यूनिवर्सिटी आतंकियों का अड्डा: साध्वी प्राची

लखनऊ| एक बार फिर यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान पर साध्वी प्राची ने करारा हमला बोला है| आजम खान के साधु संतो पर अपमानजनक टिप्पणी करने से नाराज़ साध्वी प्राची ने कहा है कि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में आतंकियों को संरक्षण दिया जाता है और ये आतंकियों का अड्डा बन चुकी है|

जौहर यूनिवर्सिटी

जौहर यूनिवर्सिटी है आतंकियों का अड्डा

साध्वी ने कहा कि, ‘आजम की यूनिवर्सिटी का नाम ही जौहर है और जौहर ने कहा था कि मेरी लाश पाकिस्तान में दफनाई जाए’| उन्होंने ये भी कहा कि, ‘यूपी सरकार ने आजम खान को साधु संतो के अपमान करने के लिए छोड़ रखा है ऐसे मंत्री को तो जेल में डाल देना चाहिए’|

वहीं दूसरी तरफ जब साध्वी प्राची से साक्षी महाराज द्वारा एक लड़की की जींस खुलवाकर जख्म देखने वाले मामले के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि एक बाप अपनी बेटी का जख्म देख सकता है| इसमें कोई बुराई नहीं है|