जब अखिलेश यादव को गच्चा दे गई थीं सोनिया, सीएम रहते हुआ था विश्वास घात

अखिलेश यादव और सोनिया गांधी दोनों ही अपनी -अपनी पार्टी का जिम्मा संभाल रहे हैं। कई बार हमने देखा है कि समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस ने हाथ मिलाया है, लेकिन एक वक्त कभी ऐसी भी आया था जब अखिलेश यादव को सोनिया गांधी ने गच्चा दिया था। हम जिस मामले की बात कर रहे हैं वह 2013 का है। तब केंद्र में यूपीए की सरकार थी और उस वक्त अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।

उस दौरान अखिलेश यादव ने रायबरेली को एम्स बनाने के लिए जमीन आवंटित की थी। लेकिन उस जमीन का जब भूमि पूजन किया गया तो सोनिया गांधी ने अखिलेश यादव का निमंत्रण नहीं दिया। आपको बता दें कि सोनिया गांधी यूपी के रायबरेली जिले से सांसद है। ऐसे में यहां उनका अवागम होता रहता है। उस वक्त भी उनका दौरा था लेकिन उस दौरे में एम्स के भूमि पूजन का जिक्र नहीं था। लेकिन अचानक से वह राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ एम्स के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंच गई। लेकिन, अखिलेश यादव को इसकी भनक तक नहीं लगने दी।

इस कदम पर अखिलेश ने सोनिया गांधी का नाम लिए बना हमाल बोला। अखिलेश यादव ने कहा था कि हमने रायबरेली में एम्स के लिए मुफ्त में जनीन दी लेकिन शिलान्यास करते वक्त हमसे पूछा तक नहीं गया। ये राजनीति में बेईमानी हुई है। जनता को हम बताएंगे। आगे उन्होंने कहा था कि हमने कह था, यूपी में एक नहीं तीन एम्स बनने चाहिए। राजनीति बेईमानी से लोहिया और जेपी लड़ते रहे हैं और सपा भी लड़ रही है। हालांकि अगले ही चुनाव में अखिलेश यादव ने सारे गिले शिकवे भुलाकर कांग्रेस से हाथ मिलाया लिया था लेकिन इसके बाद भी उन्हें विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

LIVE TV