घात लगाये बैठे दबंग युवक ने एक पर किया जानलेवा हमला !
शाहजहांपुर: जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब दबंग युवक ने एक युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया। चाकू के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया |
घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी रिपोर्ट ना लिखने पर युवक ने थाने पर धरना दिया। जहां बाद युवक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
घटना थाना अल्लाहगंज के कोयला गांव के पास की है जहां भानू जब घर जा रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे दबंग मोनू ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
“अखिलेश-माया साइकिल-हाथी निशान, मांग रहा हिंदुस्तान” शादी कार्ड पर किया सपा का प्रचार !
चाकू से हुए हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। डायल 100 पुलिस ने उसे जलालाबाद के पीएचसी पर भर्ती कराया जहां मामूली उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
घायल युवक भानू जब थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की| आज सुबह जब उसने थाने पर धरना दिया उसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।