जानिए कुछ ऐसे उपयोगी घरेलू उपाय, जो आएंगे आपके हर वक़्त काम

जानिए कुछ ऐसे उपयोगी घरेलू उपाय, जो आएंगे आपके हर वक़्त काम

उपयोगी घरेलू नुस्खे

  1. दही (curd) को जल्दी और अच्छी जमाने के लिए रात को जमाते वक्त दूध (milk) में हरी मिर्च का डंठल तोड़ कर डाल दे ! दही जबरदस्त (Awesome) जमेगी.
  2. अगर सब्जी में नमक ज्यादा हो गया हो (added more salt by mistake) तो आट को गूंथ कर उसके छोटे – छोटे पेड़े (लोइयां  बना कर डाल दे नमक कम (reduces the salt) हो जायेगा. उपयोगी घरेलू नुस्खे
  3. प्याज को काट कर बल्ब या ट्यूब लाईट (bulb or tube light) के साथ बाँधने से मच्छर व छिपकिली (mosquitoes and lizard)
  4. मोर का पंख (peacock wing) घर में कहीं भी लगाने से केवल छिपकिली (lizard will not come) नही आती यह आजमाए हुए हैं.
  5. यदि फ्रिज (fridge) में कोई भी खुशबू या बदबू आती है तो आधा कटा हुआ निम्बू रखने से ख़त्म (lemon finishes the smell) हो जायेगी.
  6. चावल के उबलने (when boiling rice) के समय 2 बूँद निम्बू के रस की डाल दे चावल खिल जायेंगे और चिपकेंगे (sticky) नही.
  7. चीनी के डब्बे में तीन या चार लौंग (cloves) डालने से चींटी (ants) नहीं आती.
  8. बरसातों के दिनों (rainy days) में अक्सर नमक सूखा नही (not dry) रह पाता वह सिल (moisture- गीला गीला सा) जाता है आप नमक की डिबिया में 8-10 चावल के दाने (rice grain) डाल दें बहुत कम उसमे सीलापन आता है तब. उपयोगी घरेलू नुस्खे
  9. मेथी की कड़वाहट (bitterness) हटाने के लिये थोड़ा सा नमक (bit of salt)  डालकर उसे थोड़ी देर के लिये अलग रख दें.
  10. आटा गूंधते (while kneading flour) समय पानी के साथ थोड़ा सा दूध add a bit of milk) मिलाये। इससे रोटी और पराठे का स्वाद (more tasty) बदल जाएगा.

खतरनाक हादसों से लोगों में दहशत, दर्जनों लोगों की मौत इतने घायल

कुछ अन्य उपयोगी घरेलू नुस्खे

– जूते यदि पालिश (polish) से साफ नहीं हो रहे हों तो पेट्रोल (clean with petrol) लगाकर साफ कर लें। जूते चमक (shine) उठेंगे।

– गंदे कपड़ों (dirty clothes) को उबले हुए आलू के पानी से साफ (clean with boiled water) करें। कपड़े बिल्कुल साफ हो जायेंगे।

– फिल्टर काफी (filter coffee) बनाने के बाद बचे हुए मिश्रण से बाथरूम का फर्श (wash the floor) धोएं। फर्श चमक उठेगा।

– जले जाने पर जले हुए स्थान (on burning place) पर केला (banana) मसलकर लगा लें। फफोले (blisters) नहीं बनेंगे।

– कपड़ों या बर्तनों (clothes or crockery) से स्टीकर अथवा लेबल के निशान हटाने के लिये उसे सफेद स्पिरिट से साफ (clean with white spirit) करें।

– जिस स्थान से चीटियां (ants) ज्यादा निकलती हों, वहां हल्दी तथा बोरिक पाउडर (turmeric and boric powder) मिलाकर छिड़क दें। चीटियां नहीं आएंगी।

– मच्छर (mosquitoes) ज्यादा हो गए हों तो तवे या फ्राइंग पैन (frying pan) में थोड़ा सा काफी पाउडर डालकर भून दें (fry coffee powder) और इसका धुआं कमरे (fog the room) में कर दें। उपयोगी घरेलू नुस्खे

– सिल्की साड़ियों (silk sarees) को डिटर्जेंटसे धोने के बजाय इन्हें धोने के लिये शैम्पू का प्रयोग (use shampoo) करें।

– बालों में चमक लाने के लिये एक मग पानी में सिरका (add vinegar in mug) डालकर बालों में रगड़ें और कुछ देर बाद (wash after few minutes) धो लें।बालों में चमक आ जाएगी। उपयोगी घरेलू नुस्खे

– कपड़े धोते समय पानी में थोड़ा सा नमक (add salt) मिला दें। कपड़े आसानी से साफ हो जाएंगे (clothes clean easily) और इनमें चमक भी आ जाएगी।

जियोफोन यूजर्स के लिए रिलायंस जियो ने लॉन्च किया ये धांसू ऐप

– खून रोकने का उपचार (treatment for stop bleeding)- शरीर में अगर कहीं चोट लग जाए या कट (cut) जाए और डाक्टर (doctor) तक पहुचने में देर लगे तो तुरंत खून निकलने वाली जगह पर चुटकी भर चाय पत्ती डालें (tea leaves) फिरउस स्थान पर रुई (cotton) रखें और जोर से दबाए रखे चाय पत्ती में टेनिन (tannin) होने के कारण खून जमने लगता हैं.

LIVE TV