जियोफोन यूजर्स के लिए रिलायंस जियो ने लॉन्च किया ये धांसू ऐप

मुंबई। टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो ने सोमवार को कहा कि जियो उपयोगकर्ताओं के लिए किसी भी जियोफोन पर आईआरसीटीसी आरक्षित टिकट बुकिंग सेवा उपलब्ध है।

जियो

यूजर्स नए जियोरेल ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, यह ऐप ग्राहकों को अपने जियो फोन पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व ई-वॉलेट का उपयोग कर टिकट बुक और रद्द करने, पीएनआर स्ट्ेटस जांचने, रेल सूचनाएं, समय-सारिणी, रूट, सीट उपलब्धता और कई अन्य सेवाओं की सुविधा प्रदान करेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “जियो ऐप स्टोर पर उपलब्ध, जियो रेल ऐप अंतिम क्षणों में यात्रा की योजना के लिए तत्काल बुकिंग की भी सुविधा देगा।”

बयान के मुताबिक, “अगर किसी यूजर का आईआरसीटीसी खाता नहीं है तो ऐप उसे खाता बनाने की सुविधा देगा और उसके बाद टिकट बुक की जा सकेगी। जियोरेल के साथ उपयोगकर्ता ऐप के माध्यम से बुक टिकट का पीएनआर स्टेटस भी जांच सकेंगे।

उमंग अवॉर्ड शो 2019 में बॉलीवुड सितारों में आमिर खान का स्वागत कुछ यू…

ऐप ने भविष्य में पीएनआर स्टेटस बदलाव अलर्ट, ट्रेन का पता लगाने और खाना ऑर्डर करने जैसी सुविधाओं की पेशकश करने की भी योजना बनाई है।”

LIVE TV