ग्रेटर नोएडा के स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय कार्निवाल शुरू

REPORT:-LALIT PANDIT/GR.NOIDA

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की शुक्रवार को शुरुआत हो गई। शहर में स्थित सम्राट मिहित भोज पार्क (सिटी पार्क) में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने किया।

28 जनवरी तक चलने वाले आयोजनों की कड़ी में पहले दिन भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने बैंड की शानदार प्रस्तुति दी।

कार्निवल शुरू

ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण  ने बताया कि स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की औपचारिक शुभारंभ के बाद कल्चरल नाइट, फैशन शो के अलावा शिव नादर यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया।

पुलिस की टोपी पहन लोगों को ठगने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस की टोपी सहित बोलेरो कार बरामद 

सिटी पार्क में आने वाले दर्शकों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। कार्निवाल में 125 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें फूड कोर्ट, हैंडीक्राफ्ट, डेकोरेटिव आइटम और पेंटिंग आदि प्रदर्शित किए गए हैं।

सीईओ ने बताया कि यह पूरा सप्ताह काफी आकर्षक, मनोरंजक और धमाल से भरा होगा। उन्होंने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के निवासियों, विद्यार्थियों, युवाओं, आरडब्ल्यूए और किसानों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम अपनी उपस्थित होकर अपनी सहभागिता निभाएं।

LIVE TV