
एचबीओ के फ़ेमस फ़ैन्टसी ड्रामा गेम ऑफ थ्रोन्स का आठवां और आखिरी सीजन शुरू हो चुका है.इस सीजन के अब तक दो एपिसोड एचबीओ चैनल पर टेलीकास्ट हुए हैं. ये सीरीज अपने पहले सीजन से ही हिट साबित हुई है.
शो के कलाकार टीवी पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं. हम 7 मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर्स की फीस के बारे बता रहे हैं. ये सभी एक एपिसोड के साढ़े 4 करोड़ रुपए से ज्यादा लेते हैं.गेम ऑफ थ्रोन्स का आठवां और आखिरी सीजन शुरू हो चुका है. इस सीजन के अब तक दो एपिसोड एचबीओ चैनल पर टेलीकास्ट हुए हैं.
ये सीरीज अपने पहले सीजन से ही हिट साबित हुई है. शो के कलाकार टीवी पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं. हम 7 मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर्स की फीस के बारे बता रहे हैं. ये सभी एक एपिसोड के साढ़े 4 करोड़ रुपए से ज्यादा लेते हैं.
जानिए इस गेंदबाज ने धोनी को डाली खतरनाक गेंद, माही ने दिया करारा जवाब…
शो में एमिलिया क्लार्क डेनरस टारगेरियन का किरदार निभाती हैं। वे मदर ऑफ ड्रेगन्स हैं. एमिलिया एक एपिसोड के 7 लाख 10 हजार डॉलर यानी 4.95 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं. इनकी नेटवर्थ 90.55 करोड़ रुपए है.
किट रेगा टागेरियन और लियाना स्टार्क के बेटे के किरदार में हैं और आयरन थ्रोन का असली हकदार हैं। वे एक एपिसोड के 7 लाख 10 हजार डॉलर यानी 4.95 करोड़ फीस चार्ज करते हैं. इनकी नेटवर्थ 83.57 करोड़ रुपए है.
पीटर इस फैंटेसी सीरीज में टीरियन लेनिस्टर के रोल में हैं. वे बेहद समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति हैं. पहले वे ज्योफ्री का हैंड थे, अभी डेनेरियस के हैंड के रोल में हैं। पीटर भी एक एपिसोड के 7 लाख 10 हजार डॉलर यानी 4.95 करोड़ फीस चार्ज करते हैं. इनकी नेटवर्थ लगभग 1 अरब रुपए है.
लीना सर्सी के रोल में नजर आती हैं. इस किरदार को निभाने के लिए 4.95 करोड़ रु. फीस चार्ज करती हैं। लीना को पहले कम फीस मिला करती थी लेकिन बाद में उनके रोल को पसंद किया गया और उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी। इनकी नेटवर्थ 62.68 करोड़ रुपए है।
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट हुआ आउट, इन बच्चों ने किया इंडिया टॉप! देखें पूरी लिस्ट…
निकोला, वाल्डो (जैमी) के अहम रोल में हैं। सर्सी, जैमी और टीरियन तीनों भाई-बहन हैं। निकोला भी इस रोल के लिए 4.95 करोड़ रु. फीस चार्ज करते हैं। इनकी नेटवर्थ 1.11 अरब है।
मैसी आर्या स्टार्क के रोल में नजर आती हैं। मैसी जब शो से जुड़ी थीं तो केवल 13 साल की थीं। शो में बड़े एक्टर्स के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहीं। पहले उन्हें केवल 1,50,000 डॉलर यानी 10.46 लाख रुपए ही मिलते थे। अब उन्हें 2,10,000 डॉलर (14.64 लाख रुपए) मिलते हैं। इनकी नेटवर्थ 41.78 करोड़ रुपए है।
सोफी रिश्ते में प्रियंका चोपड़ा जोनस की देवरानी हैं। वे इस शो में सान्सा के रोल में हैं। सान्सा आर्या की बहन हैं। जब वे इस शो से जुड़ी थीं तो उम्र में काफी कम थीं। उन्हें भी एक एपिसोज के 2,10,000 डॉलर (14.64 लाख रुपए) मिलते हैं। इनकी नेटवर्थ 27.85 करोड़ रुपए है।