
घरेलू बंटवारे का विवाद इतना भयावह हो गया कि बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। इगलास थाना क्षेत्र के गांव तरसारा में बुधवार सुबह 72 वर्षीय रिटायर्ड रोडवेज चालक बनवारीलाल की उनके बड़े बेटे यतेंद्र उर्फ योगेंद्र ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों खेत पर पहुंचे थे, जहां पुराना बंटवारा विवाद फिर भड़क उठा। गुस्से में यतेंद्र ने रॉड से ताबड़तोड़ वार किए और पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद यतेंद्र खुद इगलास थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस को पूरी घटना बताई। मृतक बनवारीलाल के दो बेटे हैं—बड़ा यतेंद्र और छोटा अजय। खेती का बंटवारा पहले ही हो चुका था, लेकिन घर और अन्य संपत्ति को लेकर लगातार तनाव चल रहा था। बड़ा बेटा पिता के साथ ही रहता था, जिससे विवाद और गहरा हो गया था।
सूचना मिलते ही सीओ महेश कुमार और कोतवाल नरेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।





