जानिए इस गेंदबाज ने धोनी को डाली खतरनाक गेंद, माही ने दिया करारा जवाब…
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विकेट के आगे व विकेट के पीछे के जबर्दस्त प्रदर्शन और इमरान ताहिर की अगुवाई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स पर 80 रन की बड़ी जीत दर्ज की. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2019 की पॉइंट्स टेबल में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया है.
बता दें की पिछले मैच में अस्वस्थ होने के कारण नहीं खेल पाने वाले धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लंबे शॉट लगाने की अपनी क्षमता का नमूना फिर से दिखाकर चेपॉक में मौजूद अपने समर्थकों को मदमस्त किया.
From ABD to MSD – The one-handed six travels https://t.co/Ubulqkb6In
— Tarun Singh Verma (@TarunSinghVerm1) May 2, 2019
जहां धोनी ने 22 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बनाकर चेन्नई को दमदार स्कोर तक पहुंचाया. चेन्नई ने अंतिम छह ओवरों में 91 रन बनाए.
जानिए NEET UG प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए आसान ट्रिक्स…
दरअसल मैच के 19वें ओवर में दिल्ली की तरफ से क्रिस मॉरिस गेंदबाजी करने के लिए आए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस मॉरिस ने खतरनाक गेंद डाली जो सीधे धोनी के हेलमेट की तरफ जा रही थी लेकिन धोनी ने उसे अपने बल्ले से खेल दिया जो छक्का चला गया.
लेकिन धोनी ने यह शॉट एक हाथ से खेला. अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया. इस गेंद के बाद धोनी खुद क्रिस मॉरिस के पास गए और उनसे हाथ मिलाया.