कौशाम्बी में अभी भी जारी है ज़हरीली शराब का काला धंधा , पुलिस की भी मिलीभगत !…

रिपोर्ट – शेषधर मौर्या

कौशाम्बी : बाराबंकी में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद भी नहीं जगा कौशांबी प्रशासन |आखिर क्या कौशांबी आबकारी विभाग को शराब से मौत के बाद ही कार्रवाई का है इंतजार |

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर सिराथू व अजवा में सुबह 4:00 बजे से 7:00 बजे तक जलती है अवैध शराब की हजारों भट्टियाँ | कैमरे में कैद हुई है तस्वीरें किस तरह से आबकारी विभाग की मिलीभगत व स्थानीय पुलिस की हिस्सेदारी से कौशांबी में फल फूल रहा है ये कांड |

एस पी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि अभियान के तहत कार्यवाही होती है जबकि पुलिस अभियान में 10 से 20 लीटर ही शराब मिलना दिखाती है लेकिन  कैमरे जो तस्वीर है वो पुलिस के बातो को कटघरे में लाती है |

कौशांबी में कुटीर उद्योग का रूप ले चुका अवैध शराब का काला कारोबार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के गृह नगर सिराथू के सैनी कोतवाली के हौली व अझुवा पुलिस चौकी के कई मोहल्लों में सुबह से ही चलना शुरू हो जाता है |

 

नाले में पड़ा मिला एक संदिग्ध बोरा, खोलने पर निकली युवती की लाश !..

 

शराब की भट्टियाँ जो आप देख सकते हैं किस तरह से शराब के धंधे में महिलाएं आगे आकर शराब बनाने से लेकर शराब बैठकर पिलाने का धंधा करती हैं |

ऐसा नहीं है कि सब काम चोरी छुपे हो रहा है पुलिस चौकी से महज 500 मीटर दूर उप मुख्यमंत्री के आवास से सौ कदम दूरी पर सिराथू के हौली पर किस तरह से घर के अंदर कमरों में जल रही है भट्टियां |

प्रदेश में कहीं भी जहरीली शराब से मौत होने के बाद लगभग हर जिलों में अवैध शराब पर कार्रवाई की जाती है लेकिन कौशांबी में तीन सर्किल में नियुक्त विभाग के अधिकारियों व जिला आबकारी अधिकारी आखिर कहां छापेमारी करते हैं |

इस तरह के काम कब तक पुलिस को बचा पाएंगे और कब तक ये नाम की पुलिस फ्री की वाहवाही लूटती रहेगी |

 

LIVE TV