केरल विधानसभा की कार्यवाही महज 21 मिनट में स्थगित

तिरुवनंतपुरम| कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष द्वारा लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी केरल विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के चलते विधानसभा के स्पीकर ने करीब 20 मिनट में ही सदन को स्थगित कर दिया।
केरल विधानसभा
सबरीमाला में लागू निषेधाज्ञा को खत्म करने की मांग करते हुए विपक्ष ने इस शहर को उचित सुविधाएं नहीं मिलने पर चर्चा कराने के लिए प्रश्नकाल को स्थगित करने की मांग की।

स्पीकर श्रीरामकृष्णन ने फिर प्रश्न काल और शून्यकाल दोनों को स्थगित कर दिया और 21 मिनट में कार्यवाही स्थगित करने से पहले दिन के सूचीबद्ध कार्य को जल्द पूरा किया।
मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को विजयी आगाज के लिए दी बधाई
विधानसभा सत्र सुबह नौ बजे जब शुरू हुआ, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला अपनी सीट से उठे और प्रश्नकाल को स्थगित कर सबरीमाला पर चर्चा कराने की मांग की।
सलीम खान ने आईएफएफआई के अवार्ड को जन्मभूमि इंदौर को किया समर्पित
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने जवाब दिया, “चूंकि कल सब कुछ कहा जा चुका है, इसलिए स्थगन प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए आज्ञा मांगने की आवश्यकता नहीं है और इसलिए प्रश्नकाल को स्थगित करने की जरूरत नहीं है।”

इससे नाराज विपक्षी सदस्यों ने नारे लगाने शुरू कर दिए और स्पीकर के आसन के पास पहुंचकर हंगामा करने लगे जिसके चलते श्रीरामकृष्णन को कार्यवाही स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

LIVE TV