किसानों की आमदनी दोगुना करने को रोडमैप तैयार

किसानों की आमदनीलखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए खेती की लागत कम करने, उत्पादन बढ़ाने और फसल के उत्पादों के लिए बाजार की अच्छी व्यवस्था कर रही है। किसान की आमदनी को पांच वर्ष में दोगुना करने के लिए बाकायदा एक रोडमैप तैयार किया गया है।

योगी के विधायक ने सुनाया ‘जिहादी’ फरमान, मुसलमानों से कहा – मंदिर नहीं बनने दिया तो रोक देंगे हज यात्रा

विधानसभा में यह जानकारी देते हुए कृषि मंत्री ने गुरुवार को बताया, “इसके तहत खाद्य प्रसंस्करण को प्रोत्साहन देने, सभी किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड देने, फसल का विविधीकरण करने, फसल बीमा कराने सहित आठ बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा।

इसके साथ ही कृषि विभाग के साथ ही किसान से जुड़े अन्य विभाग भी मंडियों में ई-बिक्री की व्यवस्था करने, किसानों को प्रशिक्षण दिलाने, किसानों को आरटीजीएस के जरिए भुगतान कराने आदि कार्य कर रहे हैं।”

सपा विधायक नितिन अग्रवाल के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “कृषि क्षेत्र के विकास के प्रति सरकार की संजीदगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस बार के बजट में कृषि के लिए 64,682 करोड रुपये का प्रावधान किया गया है।

मोदी का फैसला और कदम गलत दिशा में… हिन्दू आतंकवाद के सरगना हैं योगी!  

पिछले वर्ष में कृषि के लिए आवंटित राशि से यह राशि 37,790 करोड रुपये अधिक है। यह संकेत भी हैं कि सूबे के किसान की तरक्की के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।”

शाही ने कहा, “लघु एवं सीमांत किसानों के फसली कर्ज माफी के लिए 36,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर दी गई है। इसके बाद किसान कर्ज के दबाव से मुक्त होकर खेती की तरफ ध्यान दे सकेंगे।

सरकार ने इस बार पूरी पारदर्शिता के साथ गेहूं की रिकार्ड खरीद की है। पिछले पांच वर्ष में किसानों की आमदनी 16,300 रुपये से 16,500 रुपये के बीच रही है।”

उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि आने वाले समय में किसान की आमदनी निश्चित रूप से बढ़ेगी।

बसपा विधायक लाल जी वर्मा द्वारा पूछे गए सवाल राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा आंकलित फसल की लागत के सापेक्ष क्या घोषित एमएसपी लाभकारी है, के जवाब में मंत्री ने कहा, “किसी भी फसल के लिए एमएसपी केंद्र सरकार द्वारा राज्यों में फसल की लागत के औसत के आधार पर तय की जाती है।

वर्तमान सरकार विभिन्न जिंसों पर सब्सिडी देकर तथा अन्य तरीकों से खेती की लागत को कम करने की दिशा में काम कर रही है। यह किसान की आमदनी को बढ़ाने में काफी अहम है।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV