कांवड़ मेला हुआ सकुसल सम्पन्न इस साल सवा चार करोड़ कांवड़िये पहुंचे हरिद्वार

रिपोर्ट- नवीन शुक्ला।

देहरादून –देवभूमि उत्तराखंड में 17 जुलाई से 30 जुलाई तक चला कावड़ मेला शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया है हर साल पुलिस के लिए सर दर्द बनने वाले इस कांवड़ मेले में इस साल सवा चार करोड़ के लगभग कावड़ यात्री हरिद्वार पहुंचे और मां गंगा से जल ले गए जहां प्रशासन भी कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तत्पर था तो वहीं पुलिस महकमा भी पूरे कांवड़ मेले में अलर्ट था

कांवड़ मेला

कांवड़ मेला हर साल उत्तराखंड पुलिस के लिए चुनौती साबित होता है क्योंकि हर साल करोड़ों की तादात में कांवड़िए शिव का जलाभिषेक करने  हरिद्वार पहुंचते हैं इस दौरान सड़कों से लेकर गलियों घाटों में कांवड़ियों के झुंड को संभालना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन जाता है लिहाजा कांवड़ मेले से महीने भर पहले से ही पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियां शुरू कर देता है ।

वही डीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था संभाल रहे  अशोक कुमार का कहना है कांवड़ मेला कुंभ की तुलना से अधिक चुनौतीपूर्ण रहता है क्योंकि कुंभ में जो भीड़ आती है वह शांतिपूर्ण रहती है जबकि कांवड़ मेले में काफी शोरगुल और आवेश ही रहता है लेकिन सारी व्यवस्थाओं को संभालते हुए यह मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ ।

मानवीय छेड़छाड़ के कारण घटते प्राकृतिक जलस्त्रोत, शुरू हुई स्वजल योजना

अशोक कुमार ने आगे बताते हुए कहा कि इस बार पुलिस प्रशासन ने 1000 से ज्यादा लोगों को उनके परिजनों से मिलाया है साथ ही 100 लोगों की जान बचाई है जो कि अलग-अलग जगहों पर कांवड़ियों  का रेस्क्यू किया गया था हालांकि महज एक दो दिन थोड़ा ज्यादा जाम रहा लेकिन इस बार पूरी कावड़ यात्रा के दौरान जाम बहुत ही कम देखा गया।

अशोक कुमार का कहना है  कि आने वाले समय में जितना ट्रैफिक आ रहा है उससे निपटना काफी चुनौतीपूर्ण होगा उसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयारी करेगी अगले साल के लिए पुलिस ने बैरागी कैंप और कनखल क्षेत्र में 4 पुलों का निर्माण कराएगी जो कि कुंभ मेले के दौरान भी जाम जैसी समस्या से निजात दिलाएंगे

कांवड़ मेले को संपन्न कराने में पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ का भी विशेष सहयोग रहा  एसडीआरएफ द्वारा जगह जगह अपनी फोर्स भेज दी गई थी और चिन्हित स्थानों पर एसडीआरएफ जवानों द्वारा विशेष ड्यूटी भी दी गई थी साथ ही इस बार एसडीआरएफ ने पैरामेडिकल स्टाफ जल पुलिस और वॉटर विंग ने भी कांवड़ को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

 

 

 

LIVE TV